गौठानो की आड़ में भूपेश सरकार ने रचा भ्रष्टाचार का चक्रव्यूह – ओपी

चलबो गोठान खोलबो पोल अभियान के तहत रायगढ़ विधानसभा पुसौर मंडल के बाघाडोला, महलोई, लोहाखान और छपोरा के गौठानों मे पहुंचे ओपी

रायगढ़ । चलबो गोठान खोलबो पोल अभियान के तहत रायगढ़ विधानसभा पुसौर मंडल के बाघाडोला, महलोई, लोहाखान और छपोरा के गौठानों मे आज प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी पहुंचे और भूपेश सरकार पर गौठनो की आड़ में भ्रष्टाचार का चक्रव्यूह रचने का गंभीर आरोप लगाया। इन गौठानो का निरीक्षण करने के दौरान ओपी चौधरी ने आम जनता से मुलाकात कर जमीनी सच्चाई की हकीकत जानकर पंचनामा बनाया। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गांवो के बहुमुखी विकास हेतु 14 वे वित्त,15 वे वित्त, मनरेगा के तहत भेजी गई राशि का गौठानो में उपयोग किया गया ताकि इसकी आड़ में जमकर भ्रष्टाचार किया जा सके। इस दौरान खनिज मद के जरिए डी एफ एम मद की राशि का भी गौठानो में जबरन दुरुपयोग किया गया। ग्राम वासियों से चर्चा के दौरान बताया कि
मोदी जी द्वारा ग्राम विकास हेतु भेजी गई राशि से गांवो की बिजली,पानी,स्वच्छता,शिक्षा, चिकित्सा एवं बहुमुखी विकास हेतु व्यय किए जाने थे लेकिन भूपेश सरकार ने इस मद की राशि का जबरन गौठान के नाम पर दुरुपयोग करते हुए बड़े पैमाने में भ्रष्टाचार किया गया। दो रूपए में गोबर खरीद कर वापस दस रुपए में किसानो को जबरिया बेचे जाने के मामले को लेकर किसानों में सरकार के प्रति गहरी नाराजगी है। किसानो ने भूपेश सरकार पर लाभ की मानसिकता का आरोप लगाते हुए कहा दो रुपए में गोबर खरीद कर सरकार प्रचार कर इसका झूठा श्रेय लेना चाहती है जबकि खरीदे गए गोबर में मिट्टी मिलाकर किसानो को वापस सोसाइटी के माध्यम से जबरिया बेचा जा रहा। भोले भाले किसानो में इस तरह के दबाव को अनुचित बताते हुए ओपी ने कहा किसानो को उनकी उपज बेचने की आजादी देते हुए मोदी जी ने दशकों पुराने मंडी कानून को परिवर्तित किया ताकि किसान पूरे देश में कही भी अपनी उपज बेच सके। जो किसान खाद नही लेना चाहते ,उसे सोसायटी के अन्य सभी सुविधाओं से वंचित कर लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन किया जा रहा। सरकार के इस तानाशाही रवैए को लेकर किसानों में भारी आक्रोश है । गोठानो के निर्माण में भी भारी गड़बड़ी और भ्रष्टाचार नजर आया । गौठानो के भौतिक सत्यापन के दौरान यह बात भी सामने नजर आई कि गायों को पानी पिलाने के लिए बनाए गए सीमेंट के पात्रों में घटिया निर्माण की वजह से दरार आ गई । गर्मी के दिनों में गौठानो में मौजूद गायों को प्यास आखिर कैसे बुझेगी? जितने भी गौठानो का निरीक्षण किया गया वहां गायों का न होना आश्चर्यजनक है। सरपंचों ने चर्चा के दौरान बताया कि जबरन दबाव डालकर के गोठान का निर्माण करवाया गया। सरकार के ऐसी नीति की वजह से क्षेत्र के सरपंच कर्जे के जाल में फंस गए।
ऐसे भी कई गौठान है जिनका निर्माण कार्य पूरा हुए दो बरस बीत गए लेकिन उनका भुगतान अभी तक नही हों पाया।कांग्रेस सरकार द्वारा नरवा,गरवा,घुरवा,बारी योजना के अंतर्गत गोठान के नाम पर किए जा रहे भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए ओपी ने कहा भूपेश सरकार ने इन योजनाओं को अपने कार्यकाल की उपलब्धि बताया जबकि जमीनी सच्चाई इसके ठीक विपरित है।

गौठान सरकारी ढोल इसके अंदर भ्रष्टाचार की पोल – ओपी

भूपेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना गौठानो के प्रसार को सरकारी ढोल निरूपित करते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री ओपी ने कहा कि इसके अंदर भ्रष्टाचार की बड़ी पोल है जिसकी आवाज पूरे प्रदेश में सुनाई दे रही। छत्तीसगढ़ में मची हुई लूट को महतारी का अपमान निरूपित करते हुए कहा सब सरकार की विदाई का समय आ गया है। भ्रष्टाचार के कुसाशन का अंत होगा और सुशासन का सूर्योदय होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *