रायगढ़ में 2 घंटे तक चली आर्थिक नाकेबंदी , बड़ी संख्या में जुटे कांग्रेसी —–
■ पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने लगाया सरकार पर गंभीर आरोप
रायगढ़ । छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे के खिलाफ ईडी की कार्यवाही पर कांग्रेस ने प्रदेश के सभी जिलों में मंगलवार 22 जुलाई को चक्काजाम किया। प्रदेश कांग्रेस के दिशा निर्देश पर रायगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण और शहर ने संयुक्त रूप से रायगढ़ के कोतरा रोड में आर्थिक नाकेबंदी की। इस दौरान रायगढ़ के कोतरा रोड में लगभग 2 घंटे चक्का जाम रहा कांग्रेस के प्रदेश व्यापी कार्यक्रम में पूर्व मंत्री खरसिया विधायक उमेश पटेल, लैलूंगा विधायक विद्यावति सिदार, पूर्व विधायक प्रकाश नायक, शहर अध्यक्ष अनिल शुक्ला, ग्रामीण अध्यक्ष नगेंद्र नेगी सहित जिला कांग्रेस शहर और ग्रामीण के सभी वरिष्ठ नेता एवं कांग्रेस के समस्त प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और खरसिया, धरमजयगढ़ और लैलूँगा के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान पूर्व मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल ने मीडिया से चर्चा करते हुए सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार छत्तीसगढ़ की संपदा को लूटना चाहती हैं। बस्तर में जंगल कट गए, तमनार में जंगल कट गए। षडयंत्र के तहत जल-जंगल जमीन को लूटा जा रहा है। उमेश ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनते ही सरगुजा में पेड़ों की अवैध कटाई हो गई। हसदेव में जंगल कट गए। तमनार में जंगल कट गए। किसी के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई। ये छत्तीसगढ़ की संपदा और जल-जंगल जमीन को बचाने की लड़ाई है। जिसे कांग्रेस का हर एक कार्यकर्ता लड़ रहा है। इसके अलावा उन्होंने कोयले के कारोबार में सत्ता के सरपरस्ती में कमीशन खोरी का आरोप लगाया है। साथ में उन्होंने कहा है कि राइस मिलर से भी 110 रुपए के हिसाब से कमीशन की उगाही की गई है । वित्त मंत्री के विकास के विजन पर उनके ही पार्टी के कार्यकर्ता सवाल खड़े कर रहे हैं सीएसआर और डीएमएफ की राशि का जमकर दुरुपयोग किया जा रहा है । रायगढ़ जिले के आदिवासी बाहुल्य विधानसभा क्षेत्र में जहां के लोग उद्योग और कोयला खदान से प्रभावित हैं उन क्षेत्रों के विकास को रोककर रायगढ़ में कथित विकास कार्यों में डीएमएफ और सीएसआर राशि का बंदर बाट किया जा रहा है। कांग्रेस की सरकार आते ही सभी मामलों की जांच कर कार्यवाही की जाएगी।





महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस छात्र संगठन ने मोर्चा संभाला
प्रदर्शन के दौरान महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी जमकर नारेबाजी की। वहीं युवा कांग्रेस, एनएसयूआई के कार्यकर्ता सड़क पर बैठकर ईडी और भाजपा सरकार के खिलाफ नारे लगाते नज़र आए। आंदोलन में शामिल कार्यकर्ताओं की संख्या दोपहर 2 बजे तक लगातार बढ़ती रही।
सरकारी एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि यह आर्थिक नाकेबंदी प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर की गई है। पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे को बेवजह फंसाया जा रहा है। आज देशभर में जो भी विपक्ष भाजपा के गलत नीतियों के खिलाफ आवाज उठाता है, उसके खिलाफ ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स जैसी एजेंसियों का दुरुपयोग किया जाता है। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी हाल में ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं और फटकार लगाई ।