अखंड भारत के प्रतिमूर्ति थे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी – उमेश अग्रवाल

जयंती पर जिला भाजपाध्यक्ष ने किया पुण्य स्मरण
रायगढ़ । जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जयंती पर भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी अखंड भारत के प्रतिमूर्ति थे। उनका जीवन भारतीयता से ओतप्रोत था। कश्मीर के प्रति उनकी सोच सकारात्मक रही। श्यामा प्रसाद जी कश्मीर को भारत का अभिन्न अंग मानते रहे है और भारत का सिर भी भारत की पहचान रही। ऐसा डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने अखंड भारत के लिए अपना जीवन खपा दिया।
जिलाध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने अपना सारा जीवन राष्ट्र को समर्पित कर दिया था। जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश ने कहा कि सबसे पहले कश्मीर में धारा 370 को खत्म करने की मांग डॉ. मुखर्जी ने उठाई। जिसे मोदी जी ने पूरा किया।डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक सच्चे देशभक्त थे, जिन्होंने भारत के उत्थान के लिए अनुकरणीय योगदान दिया था। भारत की एकता के लिए उनके प्रयास साहसपूर्ण रहे । उनके विचार और आदर्श देश भर में लाखों लोगों को ताकत देते हैं। सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केंद्रित जनसंघ और आज की भाजपा डॉ. मुखर्जी की ही दूरदर्शिता का परिणाम है।