जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति बहाल करने पूरी रात जुटे रहे विद्युत विभाग को अधिकारी कर्मचारी

विधायक ओपी के निर्देश पर तेज आंधी की वजह से बाधित विद्युत आपूर्ति बहाल करने की जमकर हुई कवायद

आंधी से प्रभावित  45 स्थल चिन्हित….टीम बनाकर छुट्टी के दिन किया गया युद्ध स्तर पर सुधार

रायगढ़ । शनिवार शाम आई जबरजस्त तेज आंधी की वजह से जगह पेड़,बिजली खंभे,प्लेक्स गिरने की वजह से विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। विधायक रायगढ़ एवं वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने जिला प्रशासन सहित विद्युत विभाग के अफसरों को युद्ध स्तर पर सुधार कार्य कर विद्युत आपूर्ति बहाल करने के निर्देश दिए। ओपी चौधरी ने आम जनता से धैर्य की अपील करते हुए कहा अचानक आई प्राकृतिक विपदा के समक्ष सभी नतमस्तक है। आम जनता के लिए बिजली आवश्यक सेवा है इसलिए अविलंब सुधार कार्य होने चाहिए। विधायक एवं वित्त मंत्री ओपी के निर्देश पर बिजली विभाग युद्ध स्तर पर सुधार कार्य जुट गया जिसकी वजह से अधिकांश जगहों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। तेज आंधी तूफान में जन हानि को रोकने के मद्देनजर विभाग द्वारा डेढ़ घंटे के लिए विद्युत आपूर्ति रोकी गई थी। तेज आंधी तूफान पानी की वजह से रायगढ़ शहर रायगढ़ ग्रामीण सहित सारंगढ़ जिले में ऐसे 45 जगह चिन्हित की गई जहां 25 से अधिक स्थल पर पेड़ गिरने फ्लैक्स गिरने की वजह से बिजली के तार टूट गए एवं 20 ऐसे स्थल चिन्हित किए गए जहां खंभे गिरने के कारण तार टूट गया। ऐसे स्थानों की विद्युत आपूर्ति रोक कर अन्य स्थलों की विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से प्रारंभ कर दी गई। आंधी तूफान की वजह आई तबाही की वजह से कई जगहों में एक साथ विद्युत आपूर्ति बाधित हुई। वस्तु स्थिति को देखते हुए विभाग के समस्त कर्मचारियों सहयोगियों की साप्ताहिक छुट्टी को निरस्त करते हुए तत्काल युद्ध स्तर कर काम शुरू किया गया। शहर के लिए 7 टीम बनाई गई और ग्रामीण क्षेत्रों में से प्रत्येक में आवश्यकता अनुसार 2 से 3 टीम सुधार कार्य में लगायी गई। देर रात तक अधिकारियों कर्मचारियों के सामंजस्य का यह सुखद परिणाम रहा कि अधिकांश क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई । जिन जगहों पर खंबे टूटे है वहां कर्मचारियों के साथ ठेका कर्मियों की टीम को लगाकर अविलंब पोल बदलने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। चूंकि विद्युत एक आवश्यक सेवा है जनता को हुई परेशानी के लिए विभाग खेद प्रकट करते हुए यह विश्वास दिलाता है कि जल्द ही आंधी तूफान की वजह से हुई परेशानी से हम उबर जाएंगे।
बहुत सी जगहों में एक साथ पेड़ एवं उसकी शाखाएं गिरने, फ्लेक्स उड़ कर लाइन में आने और भारी संख्या में खंबे और तार टूटने के कारण विद्युत आपूर्ति में थोड़ा विलंब हुआ है लेकिन इस आंधी तूफान से जन हानि को रोकना विभाग का प्रथम दायित्व है जिसमें विभाग ने सफलता पाई है

विधायक ओपी के निर्देश पर आवश्यक सेवा के मद्देनजर छुट्टी के दिन भी जुटे रहे विद्युत विभाग के कर्मचारी

राजधानी में होने ही बावजूद विधायक ओपी ने तेज आंधी के बाद तत्काल जिला प्रशासन से दूरभाष पर चर्चा करते हुए विद्युत विभाग के कर्मचारियों को छुट्टी के दिन भी कार्य करने के लिए कहा एवं ऐसे स्थलों को चिन्हित कर सामंजस्य बनाकर टीम वर्क से काम करने की बात कही। विधायक ओपी ने आम जनता से अचानक आई प्राकृतिक विपदा में धैर्य रखते हुए विभाग को सहयोग किए जाने की अपील भी की ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *