दस क्विंटल लोहे का कबाड़ पकड़ाया


खरसिया से टर्बो वाहन में ले जा रहे थे पूंजीपथरा
चालक को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल


रायगढ़ । एसपी अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर 07 मार्च को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर उर्दना बैरियर पर नाकेबंदी कर कबाड़ लोड टर्बो सरताज वाहन उॠ 11-अॠ-4320 को पकड़ा गया है । कार्यवाही में शामिल उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा द्वारा वाहन के ड्रायवर का नाम और वाहन में लोड स्क्रैप के बारे में पूछताछ करने पर वाहन चालक अपना नाम अशोक साहू पिता हेतराम साहू 34 साल निवासी ग्राम शेरो थाना डभरा जिला जांजगीर-चाम्पा का रहने वाला बताया तथा वाहन में लोड स्कैप को खरसिया से लोड कर पूंजीपथरा लेकर जाना बताया है । पुलिस टीम द्वारा वाहन में लोड स्कैप के कागजात की मांग किये जाने पर ड्रायवर कोई कागजात नहीं होना बताया जिस पर वाहन में चोरी का माल होने के संदेह पर वाहन का वजन कराया गया जिसमें 1 टन टिन, लोहे का कबाड़ कीमती 30,000 रुपए पाया गया । कोतवाली पुलिस ड्रायवर के विरूद्ध द्वारा धारा 41(1+4)उ१ढउ/379 कढउ की कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
कार्रवाई में थाना प्रभारी मनीष नागर, उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा , प्रधान आरक्षक श्यामदेव साहू, प्रधान आरक्षक हेमन पात्रे और आरक्षक विनोद शर्मा थाना कोतवाली की अहम भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *