उम्मीदों की आस बांधे ओपी के जन दर्शन में उमड़ पड़ी जिले की जनता

गुलदस्ते की जगह फूल देने का चौधरी ने किया आग्रह

रायगढ़ । 65 हजार वोटो से जीताने वाली देवतुल्य जनता आज अपने लाडले विधायक, मंत्री की झलक पाने के लिए उन्हें स्थानीय कार्यालय में उमड़ पड़ी । रायगढ़ के राजनैतिक इतिहास में जन दर्शन के दौरान इतना जनसैलाब नही उमड़ा । यह भीड़ आम जनता के उम्मीदों की भीड़ थी । जिले की सभी विधान सभा खरसिया, रायगढ़ , धर्मजयगढ़, सारंगढ़, लैलूंगा से आम जनता सामाजिक धार्मिक व्यापारिक संगठन से जुड़े पदाधिकारी आए । इसके अलावा सरकारी कर्मचारी आंगन बाड़ी की कार्यकर्ता जिंदल के अधिकारी मेडिकल कॉलेज के डीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता समूह, जे सी आई, शिक्षक संघ, पुलिस कर्मचारी, मितानिन संघ, महिला समूह आई टी कर्मचारी
ट्रक मालिक कल्याण संघ क्रेशर यूनियन सहित सैकड़ों लोगों ने आज पहले जनदर्शन के दौरान अपने लाडले नेता से मुलाकात की । जिले की जनता सूबे के काबिल मंत्री से उम्मीद लगाए बैठी है । जन दर्शन के दौरान ओपी चौधरी ने पूरे मनो योग से आम जनता की समस्याओं को सुना और जनता से जुड़ी बहुत सी समस्याओं के निदान हेतु उन्होंने मोबाइल फोन के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश भी दिए। कई मामलो में उन्होंने प्रभावी तरीके से क्रियान्वन का आश्वासन भी दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *