कांग्रेस की टिकट पर कोई चुनाव लड़ने तैयार नही… नही मिल रहे प्रत्याशी – राधेश्याम राठिया

रायगढ़ । रायगढ़ लोकसभा भाजपा अधिकृत प्रत्याशी राधेश्याम राठिया ने कहा कांग्रेस को प्रत्याशी नही मिल रहे है। मोदी की गारंटी के सामने कांग्रेस हताश हो चुकी है। कांग्रेस के एक दावेदार द्वारा चुनाव लड़ने से भी इंकार किए जाने की बाते सामने आई है। राधेश्याम राठिया ने रायगढ़ की जनता को जागरूक बताते हुए कहा लंबे समय से क्षेत्र की जनता मोदी सरकार पर भरोसा जताती रही है और वे भी इस भरोसे को कायम रखेंगे। क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के लिए प्रतिबद्ध राधेश्याम राठिया ने स्मरण दिलाते हुए कहा पृथक छत्तीसगढ़ प्रदेश बनाने का सपना स्वर्गीय अटल बिहारी जी ने पूरा किया। आजादी के सात दशकों तक पूर्ण बहुमत की सरकार होने के बाद जी काम कांग्रेस ने नही किया वो अटल बिहारी जी की सरकार ने कर दिखाया। काम करने के लिए हौसलों और इच्छा शक्ति की आवश्यकता बताते हुए राधेश्याम राठिया ने कहा जनता के वोटो की शक्ति से मोदी सरकार ने तीन तलाक जैसी कुरीति को समाप्त किया ।  धारा 370 को खत्म किया और राम मंदिर के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *