12 अगस्त को नटवर मैदान से निकलेगी भव्य तिरंगा यात्रा, नगर के चार हजार देशभक्त जुटेंगे मुहिम में

■ ‘ एक देश एक भावना ‘ को जागृत करने का मिशन है तिरंगा यात्रा – रामचंद्र शर्मा
रायगढ । तिरंगा यात्रा एक देशभक्ति से भरपूर आयोजन है, जिसका उद्देश्य एक देश-एक भावना को जागृत करना है। यह यात्रा आम तौर पर शहीदों के सम्मान में निकाली जाती है और इसमें हजारों लोग शामिल होते हैं।, जो देश के प्रति अपनी एकता और समर्थन दिखाते हैं। इस बार भी तिरंगा यात्रा में करीब 4 हजार देशभक्तों के जुटने की उम्मीद है।
उक्त जानकारी नगर के शिक्षाविद् व कैरियर मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने रविवार को एक पत्रकार वार्ता के माध्यम से दी। विगत चार वर्षों से नगर में स्वतंत्रता दिवस के दो दिन पूर्व तिरंगा यात्रा के माध्यम से देशभक्ति की भावना का संचार करने में जुटे संस्कार पब्लिक स्कूल के संचालक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि नवनिर्माण संकल्प समिति के सहयोग से आगामी 12 अगस्त को शहर में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में नगर के युवा , विद्यार्थी , सामाजिक संस्थायें समेत समाज के हर वर्ग से उपस्थिति का आग्रह किया गया है। तिरंगा यात्रा के संयोजक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि इस वर्ष तिरंगा रैली में 150 फीट का राष्ट्रध्वज राष्ट्र की गौरव पताखा बन नगर वासियों में देशप्रेम का संचार करेगा तो वहीं यात्रा में शामिल लोगों का उत्साह देशभक्ति से जुडे गीत करेंगें जो डीजे पर तिरंगा यात्रा के दौरान बज रहे होंगें।
कलेक्टर दिखायेंगें हरी झंडी
संयोजक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि तिरंगा यात्रा को मंगलवार को सुबह 10 बजे नटवर मैदान से कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी हरी झंडी देकर रवाना करेंगें। यह यात्रा सतीगुडी चौक , हण्डी चौक , गद्दी चौक , भक्ति गली रोड , मंदिर चौक , सुभाष चौक , गांधी प्रतिमा होकर बेटी बचाओ चौक से वापस नटवर मैदान आकर विश्राम होगी। श्री शर्मा ने बताया कि पूरी यात्रा के दौरान एक मोबाईल वैन सक्रिय रहेगी जिसमें आकस्मिक चिकित्सा , पानी और अन्य जरुरी संसाधनों के साथ एक चिकित्सक भी उपलब्ध रहेंगें। तिरंगा यात्रा अपने निर्धारित रुट पर जिन स्थानों से गुजरेगी , उस मार्ग पर जगह – जगह यात्रा का स्वागत व अभिनंदन करने नगरवासी अपने निवास और व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के सामने मौजूद रहेंगें। तिरंगा रैली में एक वाहन पर भारत माता की प्रतिमा के साथ आजादी के अमर शहीदों की वेशभूषा में विद्यार्थी उपस्थित रहेंगें। पूरी यात्रा के दौरान भारत माता के जयकारे और देशभक्ति के तराने माहौल में उत्साह का संचार करेगें।
सबकी भागीदारी जरुरी
पुलिस विभाग में सेवायें दे चुके मोटिवेशनल स्पीकर व तिरंगा यात्रा के संयोजक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि नगर में तिरंगा यात्रा के आयोजन के पीछे का उद्देश्य कौमी एकता के अलावा हर भारतीय को आजादी का मूल्य पहचानने और इसके लिए किये गये विराट संघर्ष की गाथा को स्मरण करने का माध्यम बनाना है ताकि भावी पीढी देश की स्वतंत्रता और अखंडता की रक्षा के लिए मानसिक तौर पर मजबूत बन सके। इसलिए इस यात्रा में जाति , समुदाय , वर्ग आदि को दरकिनार कर भारतीय होने की शर्त पर सभी नागरिकों से उपस्थिति दर्ज कराने का अनुरोध किया गया है। रामचंद्र शर्मा ने बताया कि नगर की इस तिरंगा यात्रा की ख्याति पूरे प्रदेश में फैल रही है और कुछ जिलों में इसी तर्ज पर तिरंगा रैली का आयोजन भी हो रहा है।