कोलता समाज की ओर से किया घर पहुँच कर किया सम्मान …. माटी पुत्र विकास भोय ने रायगढ का नाम देश में रोशन किया – विलिस गुप्ता

लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित ‘यूपीएससी” हिंदी मीडियम में प्रथम स्थान हासिल करने वाले होनहार युवा का अभिनंदन

रायगढ़ । पुसौर ब्लाक के ग्राम पड़ीगाँव निवासी गणेशजी भोय के प्रतिभाशाली पुत्र विकास भोय ने इसे कहावत को सच कर दिखाया है कि प्रतिभा परिस्थितियों की मोहताज नही होती और न ही अभावो की बाधा नैसर्गिक प्रतिभा को रोक पाती है l
कोलता समाज के युवा प्रकोष्ठ के
संभागीय अध्यक्ष विलीस गुप्ता व
त्रिनाथ गुप्ता ने माटी पुत्र की गौरवशाली उपलब्धि पर विकास भोय का सम्मान करते हुए बताया कि यूपीएससी हिंदी मीडियम में ऑल इंडिया लेवल पर टॉप करने वाले पुसौर जनपद के ग्राम पड़ीगाँव निवासी विकास भोय ने रायगढ अंचल का नाम पूरे देश मे रोशन किया है l ग्रामीण अंचल से निकल कर पूरे देश मे सर्वाधिक अधिक अंक हासिल करने वाले विकास की अभूतपूर्व व अद्वितीय सफलता से छत्तीसगढ़ का सम्मान भारत देश मे बढ़ा है l कोलता समाज की ओर से होनहार युवा का शाल श्री फल देकर सम्मान किया गया l विलिस गुप्ता ने कहा कि आजादी के 70 बरसो के बाद भी ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा की बुनियादी सुविधाएं नही है । उंसके बावजूद विकास भोय ने दृढ़ इच्छा शक्ति निरन्तर परिश्रम के जरिये इस चमकीली सफलता से नया मिथक स्थापित किया है जिससे आने वाली युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलती रहेगी l कोलता समाज के सम्भागीय कार्यकारी अध्यक्ष त्रिनाथ गुप्ता ने कहा कि पड़ीगाँव वर्षा के दिनों में बहुत सी विपदाओं का सामना करता है । वर्षा के दिनों में पड़ी गाँव टापू बन जाता है ग्राम वासियो जान माल बचाने के लिए जद्दोजहद का सामना करना पड़ता है । ऐसी विपरीत परिस्थितयो वाले क्षेत्र में विकास की यह उपलब्धि संघर्ष में जरिये मुकाम पाने का नया इतिहास है l विकास की इस उपलब्धि से अंचल के निवासी सहित कोलता समाज व प्रदेश गौरवान्वित है । लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित ‘यूपीएससी” की परीक्षा सबसे अहम व कठिन मानी जाती है l हिंदी मीडियम में सर्वोच्च अंक हासिल कर प्रथम स्थान हासिल कर विकास भोय ने ग्रामीण शिक्षा के क्षेत्र में स्वर्णिम इतिहास रचा है lविकास जैसे युवा जब सर्वोच्च पदों पर पहुँचेंगे तो ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े बुनियादी समस्याओ का भी सहजता से समाधान होगा । विलिस गुप्ता ने कहा कि ऐसे सपूत को जन्म देने वाले माता पिता भी धन्य है जिन्होंने इस उपलब्धि हेतु अपने बेटे का मार्ग सुगम बनाया । विकास के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विलिस गुप्ता ने कहा कि समस्याओ का अंधकार कितना भी घना हो , कभी ऐसा नही हुआ जब रातों ने सुबह का मार्ग रोका हो ! विकास भोय के सम्मान के दौरान कोलता समाज के वरिष्ठ नागरिक
विद्यानंद प्रधान, डोलनारायण जी, जैमिनि गुप्ता अशोक गुप्ता ,मुकुंद भेष प्रधान , रजत गुप्ता सहित अन्य कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *