नेशनल डिफेंस कॉलेज से आए मेहमानों को भाया छत्तीसगढ़………देखा सांस्कृतिक और पुरा वैभव………लिया छतीसगढ़ी व्यंजनों का आनंद

रायगढ़ । राष्ट्रीय रक्षा महाविद्यालय (रक्षा मंत्रालय) भारत सरकार नई दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी/प्रतिनिधि मंडल के 16 सदस्य आज छत्तीसगढ़ प्रवास में रायपुर पहुंचे।
रायपुर कलेक्टर श्री गौरव कुमार और नगर निगम कमिश्नर श्री अविनाश मिश्रा की अगवानी में प्रतिनिधि मंडल ने महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय परिसर स्थित गढ़ कलेवा का अवलोकन किया और छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खान पान तथा विविध प्रकार के व्यंजनों की जानकारी प्राप्त की तथा उनका आस्वादन भी किया। प्रतिनिधि मंडल में शामिल विदेशी मेहमानों ने छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की खूब तारीफ़ की। संस्कृति एवं राजभाषा संचालनालय के उप संचालक उमेश मिश्रा ने सभी अतिथियों को गढ़ कलेवा के प्रकाशित ब्रोशर भेंट किया।
गढ़ कलेवा देखने के बाद वे महंत घासीदास स्मारक संग्रहालय पहुंचे। भ्रमण के दौरान उन्हें संचालनालय पुरातत्त्व, अभिलेखागार एवं संग्रहालय के अधिकारियों द्वारा संग्रहालय की स्थापना और प्रवेश दीर्घा का परिचय दिया गया। इस अवसर पर अधिकारियों समीर मिश्रा, डॉ. पी सी पारख, अमृतलाल पैकरा और सुभाष जैन ने प्रतिनिधि मंडल को संग्रहालय के प्रकाशित ब्रोशर और गाईड बुक सहित छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के प्रकाशन भेंट किए।