तीसरी बार मोदी के विजयी होने की खुशी में जलाराम नमकीन सेंटर से निःशुल्क पोहा वितरण

रायगढ़ । मोदी की जीत का जुनून सर चढ़ कर बोल रहा है। शहर की प्रतिष्ठित जलाराम नमकीन द्वारा मोदी जी के तीसरी बार प्रधान मंत्री बनने की खुशी में निःशुल्क पोहा वितरण किया जा रहा है। संचालक शैलेश चावड़ा बताते है कि उनके लिए नंबर मायने नहीं रखते लेकिन मोदी जी के तीसरी बार प्रधान मंत्री बनने की खबर से वे अपनी खुशी को रोक नहीं पाए और उन्होंने आज शाम निः शुल्क पोहा वितरण का निर्णय लिया। मोदी जी की जीत के पूर्वानुमान पर चर्चा के दौरान शैलेश ने कहा उनकी दुकान में विभिन्न जगहों से लोग आते है वे सिर्फ मोदी जी के कार्यों की चर्चा करते है। यही वजह है कि उनके प्रति उनके परिवार में मोदी जी के प्रति विशेष सम्मान है। मोदी जी देश को अपना परिवार मानते है यही बात उन्हे अन्य नेताओं से विरला बनाती है। निः शुल्क पोहा वितरण की वजह बताते हुए शैलेश कहते है कि मोदी जी का समर्थन करने वालो को उनकी जीत की खुशी में निः शुल्क पोहा खिलाने का निर्णय लिया है। शैलेश मोदी जी के किन बातों से प्रभावित है इस पर वे कहते है मोदी जी के निरंतर ईमानदारी से मेहनत एवम निः स्वार्थ भाव से जन सेवा की भावना से वे मोदी जी से प्रभावित है। नए सांसद राधेश्याम राठिया की जीत से प्रसन्न शैलेश ने उन्हे बधाई देते हुए कहा रायगढ़ लोकसभा की जनता की उम्मीदों पर वे खरा उतरे ।