किसानो का दो सालो का बकाया बोनस दिए जाने सहित 21 क्विंटल धान 31 सौ रुपए में खरीदी का निर्णय तिहासिक

हर छत्तीसगढ़ियो के सपनो को साकार करेगी भाजपा की गारंटी – ओपी

प्रति माह महिलाओ एक हजार रुपए खाते में दिए जाने का निर्णय सराहनीय

रायगढ़ । आगामी विधान सभा के मद्देनजर भाजपा की गारंटी को भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़िया के सपनो को साकार करने वाला बताते हुए कहा प्रदेश के किसानो के जीवन में बदलाव लाने के लिए पुराना बकाया दो साल का बोनस 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से खरीदने का निर्णय एतिहासिक है और यह निर्णय किसान भाईयों के जीवन मे बड़ा बदलाव लाएगा। एक मुश्त भुगतान से किसानो को हलाकन नही होना पड़ेगा। धान किसानों की संपति है और अपनी संपत्ति के पैसे के लिए बार बार भटकना न्यायोचित नहीं है इसलिए भाजपा ने चार किश्त की बजाय एक मुश्त भुगतान का निर्णय लिया है। धान खरीदी के लिए बरदाना की उपलब्धता सबसे बड़ी समस्या है।धान बेचने के लिए बारदाने के लिए किसानों को भटकना पड़ता है भाजपा ने किसानो के दुख दर्द को समझते हुए धान खरीदी के पहले ही बारदाना की समुचित व्यवस्था की जाएगी ताकि किसानों की भटकना नहीं पड़े। महिलाओ के हाथो में पैसे की उपलब्ध सबसे अधिक जरूरी है। हर विवाहित महिला को एक हजार रुपये प्रति माह दिए जाने के निर्णय को एतिहासिक बताते हुए ओपी ने कहा भाजपा की यह गारंटी है कि सत्ता मे आते ही 2 साल के भीतर एक लाख भर्ती की जायेगी। आदिवासियों भाईयो को तेंदूपता संग्रहण करने करने के लिए 5500 प्रति क्विंटल बोनस दिया जायेगा। भूमिहीन और खेतीहर मजदूर के हित में बड़ा फैसला लेते हुए 10 हजार रुपए की सालाना मदद की जायेगी । आयुष्मान भारत योजना के तहत मुफ्त इलाज की सीमा बढ़ाकर 10 लाख रुपए की जायेगी। भाजपा की सरकार बनते ही भर्ती घोटाला करने वालों के खिलाफ कठोर करवाई की जायेगी। प्रदेश में बड़े पैमाने मे हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जांच आयोग बना कर कार्यवाही की जायेगी। छत्तीसगढ़ में 500 रुपए में सिलेंडर दिया जायेगा। शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए हर लोकसभा में आईआईटी की तर्ज पर सीआइटी बनाया जायेगा। प्रदेश के हर संभाग में एम्स की तर्ज पर सिम्स खोले जाएंगे ताकि उच्चस्तरीय इलाज की सुविधा मिल सके।धार्मिक आस्था के मद्देनजर छत्तीसगढ़ के शक्तिपीठों को जन भावना के अनुसार विकसित किया जाएगा।अयोध्या में बन रहे राम मंदिर का राम दर्शन योजना के तहत छत्तीस गढ़ वासियों को निशुल्क दर्शन कराया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *