पंजे से छत्तीसगढ़ को लूट रही कांग्रेस – केंद्रीय गृह राज्य मंत्री

सरिया गांधी चौक की आम सभा में गरजे केंद्रीय मंत्री नृत्या नंद राय

रायगढ़ । केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नृत्यानंद राय ने सरिया की आम सभा में आम जनता को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार पंजे से प्रदेश को लूट रही है। इस क्षेत्र में रायगढ़ विधान सभा प्रत्याशी ओपी चौधरी जी की लोकप्रियता स्पष्ट देखे जाने की बात कही। गरीब परिवार के बेटे ने संघर्ष से अपना मुकाम तय किया है। स्वर्गीय अटल बिहारी द्वारा बनाए गए छत्तीसगढ़ राज्य के ओपी चौधरी पहले कलेक्टर है।सुख सुविधाओं के इस पद को छोड़कर वे जनता की सेवा के लिए राजनीति में आए है। जिला भाजपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कांग्रेस ओपी चौधरी की दावेदारी से भयभीत है इसलिए अपना प्रत्याशी घोषित नही कर रही है। पांच सालो के आम जनता ने भ्रष्ट्राचार का दंश सहा है। ओपी चौधरी के जीत के साथ ही इस विधान सभा को भ्रष्टाचार से मुक्ति मिलेगी। पूर्व विधायक एवम भाजपा के कद्दावर विधायक विजय अग्रवाल ने कहा राजा की गद्दी का त्याग करने वाले ओपी चौधरी प्रत्याशी के रूप में हम सभी के सामने है।ओपी चौधरी को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील करते हुए भाजपा नेता ने कहा उनकी जीत रायगढ़ वासियों के भरोसे के जीत होगी। पूर्व विधायक और पूर्व जिलाध्यक्ष जवाहर नायक ने कहा कांग्रेस ने रायगढ़ और सरिया को अलग अलग रखा जबकि भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा सूरजगढ़ पूल बना कर सरिया रायगढ़ को जोड़ने का काम किया है। रायगढ़ के चहुमुखी विकास के लिए सरिया ओपी चौधरी को भारी मतों से जीतना आवश्यक है। प्रदेश कार्य समिति सदस्य गुरूपाल भल्ला ने कहा पार्टी ने ओपी चौधरी को सबसे अधिक योग्य काबिल प्रत्याशी माना और हम सबकी इसमें सहमति भी रही। उनकी जीत से रायगढ़ में विकास का नया मार्ग प्रशस्त होगा। वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्रही ने कहा शादी की तारीख की घोषणा हो गई हमारे दूल्हा ओपी चौधरी है। कांग्रेस डर से मैदान छोड़कर भाग गई। क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के जीत को जरूरी बताते हुए पाणिग्रही ने कहा ओपी की जीत से शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखने मिलेगा। पूर्व विधायक स्वर्गीय रोशन लाल के बेटे गौतम अग्रवाल ने कहा प्रदेश के यूथ आइकॉन ओपी के चुनाव मैदान में आने की घोषणा हम सब को गौरांवित कर रही है। झूठे वादों के जरिए सत्ता में आई कांग्रेस को सत्ता से बेदखल करने का समय आ गया है। चारो तरफ लूट मची हुई है। इस दौरान सुनील रामदास अग्रवाल , प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ,विवेक रंजन सिन्हा बृजेश गुप्ता , सुभाष जालान , मुकेश जैन ,श्रीकांत सोमावार , पूर्व संभापति सुरेश गोयल , जिला उपाध्यक्ष विकास केडिया , जिला मंत्री रत्थु गुप्ता , गौतम अग्रवाल अनुपम पाल , ज्योति पटेल , सुभाष पांडेय , रामकृष्ण नायक , कैलाश पंडा , अजय जवाहर नायक , जुगल किशोर अग्रवाल ,महेश पारीक , श्याम चौहान , अमित , नरेश चौहान , राहुल बसंत , बाबा पाइक , शत्रुघन जगत दिलीप साहू , शत्रुघन प्रधान , मंडल भाजपा अध्यक्ष परदेशी प्रधान ,
महामंत्री राधा मोहन पाणिग्रही,चूड़ामणि पटेल
नगर पंचायत अध्यक्ष स्वप्निल स्वर्णकार , उपाध्यक्ष अरुण सराफ , मोती स्वर्णकार पार्षद , बोधराम सिदार , चतुर सिदार , गोपाल शर्मा , सत्यवान मनहर , कैलाश प्रधान , महेश डनसेना , संतोष डनसेना , बुधेस्वर सामन , संतोष प्रधान , किशोर इज्ररदार , उमेश साहू सहित पार्षद गण सरिया भाजपा के नेता मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *