‘वोट चोर गद्दी छोड़’ कार्यक्रम की तैयारी को लेकर रायगढ़ कांग्रेस भवन में बैठकों का दौर शुरू

रायगढ़ । छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने “वोट चोर, गद्दी छोड़” अभियान के तहत एक बड़ा आंदोलन शुरू करने का फैसला किया है। यह अभियान राहुल गांधी के कथित ‘वोट चोरी’ के आरोपों को जनता तक पहुंचाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है। जिसके तहत 9 सितंबर को बिलासपुर में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम संपन्न हुआ है। अब 16 सितंबर को रायगढ़ में वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान तथा बोर्ड अधिकार यात्रा की शुरुआत होगी जिसको लेकर रायगढ़ कांग्रेस भवन में बैठकों का दौर शुरू हो गया है। रायगढ़ में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी सचिन पायलट सहित प्रदेश कांग्रेस के सभी बड़े नेताओं के शामिल होने की बात कही जा रही है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिला कांग्रेस भवन में गुरुवार को शहर कांग्रेस की पहली बैठक हुई है । इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष नगेन्द्र नेगी अध्यक्ष अनिल शुक्ला , पूर्व विधायक प्रकाश नायक,पूर्व अध्यक्ष दीपकम पांडेय, अरुण गुप्ता, सलीम नियारिया , रवि पांडेय ,जिला कांग्रेस महामन्त्री शाखा यादव, ब्लाक कांग्रेस नगर अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त, किरन पंडा, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश पांडेय, तरुण अग्रवाल , मिंटू मसीह, पूर्व, दयाराम धुर्वे, विनोद महेश, रत्थू जायसव, आशीष शर्मा ,नारायण घोर, आशीष जायसवाल, संजय चौहान , विजय टंडन , मुरारी भट ,साहनी यादव अज्ञात मल्होत्रा रमेश चौहान अनमोल अग्रवाल ,रमेश चौहान राहुल सिंह सहित अन्य कांग्रेस जन भारी संख्या में उपस्थित थे। वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम आगामी तैयारी को लेकर आज कांग्रेस भवन में जिला कांग्रेस ग्रामीण की बैठक आहूत की गई है। जिसमें खरसिया धर्मजयगढ़ लैलूंगा तथा पुसौर क्षेत्र के सभी ब्लॉक सेक्टर और मंडल के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस भवन आने का आवाहन किया गया है। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता दीपक मंडल में बताया कि जिला कांग्रेस ग्रामीण की बैठक रायगढ़ कांग्रेस भवन में दोपहर तीन बजे रखी गई वहीं शाम 5 बजे रायगढ़ शहर के पार्षद और छाया पार्षदों की बैठक रखी गई है।








