इंदिरा नगर शक्ति केंद्र में जिलाध्यक्ष उमेश ने कार्यकर्ताओ के साथ सुनी मन की बात

रायगढ़ । विधानसभा क्षेत्र रायगढ़ के तहत इंदिरा नगर के वार्ड क्रमांक 6 के शक्ति केंद्र में आज जिला भाजपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कार्यकर्ताओ के साथ मन की बात का ,एक सौ एक वा एपिसोड सुना। इससे पहले वरिष्ठ जनों का सम्मान भी किया गया।भाजपा नेता ने कहा इस आयोजन से देश वासी एक मंच में आ सके। मन की बात में मोदी जी के कहा जन भागीदारी सबसे बड़ी ताकत है । सफाईकर्मी भाई बहन हो या फिर अलग अलग सेक्टर्स के दिग्गज , मन की बात ने सबको एक साथ एक मंच में लाने का काम किया है। 3 अक्टूबर 2014 से शुरू हुआ यह कार्यक्रम मोदी सरकार का हर नागिरक तक पहुचने का सरल व प्रमुख जरिया है । इसके पहले 30 अप्रैल को मन की बात कार्यक्रम के 100 वे एपिसोड का प्रसारण संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय समेत देश भर के हिस्सो सहित दुनिया के कई क्षेत्रों में इसका सीधा प्रसारण सुना गया। इस दौरान प्रदेश महिला मोर्चा उपाध्यक्ष मंजू सिंह , जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष शोभा शर्मा , जिला उपाध्यक्ष बब्बल पांडेय , मंडल अध्यक्ष डिग्री साहू , महामंत्री सुमित शर्मा , मंजुलता नायक , दुर्गा डॉली देवांगन , मंत्री भुनेश साहू , हेमकांत साहू , बृजकिशोर शर्मा , श्रवण सिदार , मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष मितेश शर्मा , पिछड़ा मोर्चा अध्यक्ष संतोष साहू , श्रीअंश ठाकरे , साथ ही शक्तिकेन्द्र के संयोजक जगत राम चौहान मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *