महिला जैन संघटना ने दूसरे सप्ताह भी जारी रखा सेवा अभियान

रायगढ़ । जैन संघटना रायगढ़ की महिला ईकाई ने बढ़ती हुई गर्मी को देखते हुये आम राहगीरों को ठंडा शर्बत पिलाने व शीतल पेय पिलाने का अभियान दूसरे सप्ताह भी जारी रखा। आज जैन संघटना की महिला सदस्यों ने पुनः केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड में सेवा कार्य किया। आज के आयोजन में श्वेता शाह, उर्मिला जैन, आरती जैन, सरोज छाजेड़, सरोज चौधरी, प्रेमिला मेहता, निशा मेहता, रीटा जैन, नूतन जैन, अल्पना गांधी ने अपनी सहभागिता दर्ज करायी। महिला मंडल ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि इस भीषण गर्मी में राहगीरों को राहत के कुछ क्षण देकर बेहद आत्म संतोष हुआ। गंगा स्वीट्स के पारसमल सेठिया ने उदारतापूर्वक सहयोग दिया।