प्रेस क्लब भवन व पत्रकारों को सस्ते दर पर आवास मिलने का मार्ग हुआ प्रशस्त

मुख्यमंत्री की घोषणा से पत्रकार जगत में हर्ष की लहर

रायगढ़ । रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत व सचिव नवीन शर्मा के सद्प्रयासों से रायगढ़ के पत्रकारों का ” अपना घर ” होने का सपना अब साकार होने जा रहा है । प्रेस क्लब भवन के निर्माण के लिए मुख्यमंत्री ने न केवल स्वीकृति प्रदान की बल्कि इसके लिए बीस लाख रुपये मुहैया कराए जाने की भी घोषणा कर दी । इतना ही नही पत्रकारों के आवासीय समस्या के निदान के लिए सस्ते दर पर भूमि उपलब्ध कराने के लिए भी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं ।

सूबे के मुखिया के रायगढ़ प्रवास पर स्थानीय सर्किट हाउस में आहूत प्रेस वार्ता के दौरान स्थानीय पत्रकारों एवं रायगढ़ प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया । इस दौरान हेमंत थवाईत ने रायगढ़ के पत्रकारों की समस्याओं की ओर मुख्य मंत्री का ध्यान खींचा और उन्हें बताया कि प्रदेश में केवल रायगढ़ जिला ही अपना पत्रकार भवन से वंचित है । यही नही यहां संघर्षरत पत्रकारों को आवासीय समस्याओं से भी जूझना पड़ रहा है जबकि प्रदेश के अन्य महत्वपूर्ण जिलों के पत्रकारों का न केवल प्रेस भवन है बल्कि उन्हें जिला मुख्यालयों में अपना मकान बनाने के लिए सस्ते दर पर भूखंड भी उपलब्ध कराया गया है जहां एक कॉलोनी सजाकर पत्रकार अपने- अपने मकानों की सुविधा सपरिवार प्राप्त कर रहे हैं ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायगढ़ के पत्रकारों की इस पीड़ा को पूरी शिद्दत से महसूस किया और उनके लिए उक्त घोषणा की ।मुख्यमंत्री की उक्त घोषणा से समूची पत्रकार बिरादरी में हर्ष व्याप्त है । हेमंत और नवीन के सद्प्रयासों के लिए आभार जताते हुए पत्रकार बिरादरी ने उम्मीद जताई है कि लंबी प्रतीक्षा के बाद ही सही उनके अपने मकान का सपना अब साकार होने जा रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *