ओपी ने कांग्रेस को बताया गिरगिट की तरह रंग बदलने वाली सरकार

बेरोजगारी भत्ता के नाम पर बेरोजगारो को उलझाने का लगाया आरोप….

रायगढ़ । प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने कहा बेरोजगारों को आत्म निर्भर बनाने की बजाय भूपेश सरकार बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर उलझा रही है ।
सत्ता पाने के लिए प्रदेश के बेरोजगारों को हर माह पच्चीस सौ रुपए बेरोज़गारी भत्ता देने का वादा करने वाले भूपेश सरकार साढ़े चार साल तक बेरोजगारी भत्ते के नाम पर झूठ बोलती रही।बेरोजगारी भत्ता देने की वादा खिलाफी के नाम पर विपक्ष द्वारा लगातार सरकार को घेरे जाने पर चुनावी वर्ष मे भूपेश सरकार ने आनन फानन में बेरोजगारी भत्ता की घोषणा की गई लेकिन कांग्रेस सरकार नीयत सामने आ रही है।कांग्रेस सरकार लटकाना-भटकाना-अटकाना’ कभी नहीं छोड़ सकती।ओपी ने भूपेश सरकार को कटघरे में खड़े करते हुए कहा कि बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर यूवाओ को चक्कर कटवाकर भूपेश सरकार अपमानित कर रही है।प्रदेश के सभी जिलों में सत्यापन के नाम पर यूवाओ को घुमाया जा रहा। भत्ता पाने के लिए आवश्यक दस्तावेजों के लिए पटवारियों के चक्कर काटने पड़ रहे है। एक अप्रैल से शुरू ऑन लाइन पंजीयन की व्यवस्था के बावजूद यूवाओ को तपती धूप घंटो कतार में खड़ा होना पड़ रहा। एक ओर सरकार का दावा था कि प्रदेश में बेरोजगारी नही है जबकि हर जिले में बेरोजगारी भत्ता पाने के लिए लगी कतारें सरकारी दावों की पोल खोल रही है। हजारों की संख्या में जमा हो रहे आवेदनों में बहुत से आवेदन अकारण ही निरस्त किए जा रहे है। इसके अलावा स्वीकृत आवेदनों को भी समुचित कारण बताए बिना अकारण ही निरस्त किए जा रहे जिससे बेरोजगार यूवाओ को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *