पर्यटकों के लिए अविलंब खुलवाया जाए केलो बांध पार्क – उमेश अग्रवाल

फंड की कमी से सार्वजनिक पार्क बंद होने के मामले को भाजपा जिलाध्यक्ष ने बताया प्रदेश का पहला अनोखा मामला
रायगढ़ । भाजपा की सत्ता के दौरान आम जनता के लिए करोड़ों की लागत से बनाया गया सार्वजनिक पार्क कर्मचारियों के वेतन नहीं देने के वजह से बंद कर दिया गया । इस घटना को प्रदेश का पहला अनोखा मामला निरूपित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा खराब वित्तीय हालत की वजह से पार्क में कार्यरत कर्मचारियों का छः महीने से वेतन लंबित है । वेतन नही देने और काम से निकाले जाने की वजह से आक्रोशित कर्मचारियों द्वारा पार्क में ताला जड़ते हुए आम लोगो के प्रवेश में प्रतिबंध लगा दिया । रायगढ़ सहित आस पास के जिले के लोग भी इस पार्क में मनोरंजन हेतु आते है । इस तरह की घटना को लेकर उमेश अग्रवाल कहा यह सरकार जुमालेबाज है । कांग्रेस को वोट देकर जिताने की सजा आम जनता इस तरह से भुगत रही है । पार्क की देख रेख़ में लगे कर्मचारियों को महीनों से वेतन नही दिया जाने की घटना को भी उमेश अग्रवाल ने दुखद बताया । कर्मचारियों के घर दीवापाली जैसे बड़े त्यौहार में वेतन के अभाव में रोशन होने से रह गए । इसके लिए भूपेश सरकार जिम्मेदार है । उद्यान के अचानक बंद होने से पर्यटकों को निराशा होकर वापस लौटना निराशा जनक घटना है । सरकार के पास फंड नहीं होने की वजह से सार्वजनिक उद्यान बंद किए जाने का यह अजीबोगरीब मामला सरकार की वित्तीय प्रबंधन की पोल खोलता है । कर्मचारियों द्वारा अपने वेतन के लिए झोली फैलाई गई लेकिन गरीबों की सरकार होने का दावा करने वाली सरकार का दिल नहीं पसीजा । आश्चर्य की बात यह है कि पार्क में पार्किंग व प्रवेश शुल्क वसूला जा रहा उसके बावजूद कर्मचारियों को वेतन नही दिया जा रहा । कार्यरत कर्मचारियों ने वेतन के लिए दबाव डाला तो विभाग ने बिना वेतन दिए कर्मचारियों की छुट्टी कर दी जिसके विरोध में आक्रोशित कर्मचारियों ने पार्क में तालाबंदी कर दी । पांच करोड़ की लागत से बना इस पार्क में देख रेख के अभाव में जर्जर होने की आशंका व्यक्त करते हुए भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने कहा है कि कर्मचारियों का बकाया वेतन भुगतान कर तत्काल सार्वजनिक बंद पार्क आम जनता के लिए शुरू करवाया जाए ।