शुभारंभ की प्रतिक्षा में, बनकर तैयार ओवर ब्रिज के लाभ से वंचित हैं रायगढ़ वासी – उमेश अग्रवाल

जिला भाजपाध्यक्ष ने की जनहित के मद्देनजर जल्दी शुरु करने की मांग

रायगढ़ । बहुप्रतीक्षित कोतरा रोड ओवर ब्रिज भाजपा कार्यकाल में स्वीकृत हुआ था यह बन कर तैयार है लेकिन शुभारंभ हेतु सीएम हाउस से अनावरण की तारीख का इंतजार हो रहा है । जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने जिला प्रशासन से मांग करते हुए कहा ब्रिज शुरू नही होने की वजह से आए दिन रायगढ़ घरघोड़ा मार्ग में मेगा जाम लग रहा है एवम जाम की वजह से हो रही दुर्घटनाओं से जन जीवन खतरे में है। जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने ओवर ब्रिज शुभारंभ नही होने की वजह से दुर्घटना में हुई मृत्यु का जिक्र करते हुए कहा कि कुछ दिनो पूर्व कोतरा रोड फाटक बंद होने की वजह से जर्जर सड़क के गड्ढे में बाइक का पहिया फसने पर बाइक सवार पति पत्नी व बच्चे सड़क पर गिर गए थे तभी पीछे से आ रही ट्रेलर चालक ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया इस वजह से घटना स्थल पर दो वर्षीय मासूम की मौत हो गई थी और पालक गंभीर रूप से घायल है । मामले को लेकर स्थानीय निवासी आक्रोशित हो गए और ओवर ब्रिज जल्दी शुरू करने की मांग की जिस पर उन्हें आश्वस्त भी किया गया था लेकिन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ओवर ब्रिज को तैयार हुए माह भर से अधिक हो चुका लेकिन सीएम हाउस से अनावरण की तिथि मिलने का इंतजार में लोकार्पण नही हो पा रहा । जिला भाजपा अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से लोकार्पण हेतु जल्दी समय देने की मांग की है ताकि जनता का जीवन जल्द से जल्द सुरक्षित हो सके । आजादी देश में ऐसी घटनाये लोकतंत्र का सम्मान घटाती है । जनता के द्वारा दी गई कुर्सी के पास यदि जनता के लिए ही समय न हो तो प्रदेश का लोकतंत्र कमजोर होगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *