किसानों को अब भाजपा सरकार के आने का इंतजार – ओपी

कांग्रेस किश्तों में प्रति क्विंटल धान का दाम 64 हजार दाम देगी वही भाजपा देगी एक मुश्त 65 हजार

अमीर हो या गरीब हर महिला को मिलेंगे एक हजार प्रति माह

सरिया मंडल के एक दर्जन गांवों में पहुंचे ओपी चौधरी

रायगढ़ । भाजपा प्रत्याशी ओपी चौधरी ने कहा किसान भाईयों को धान खरीदी के लिए भाजपा की गारंटी पर इतना विश्वास है कि रायगढ़ की मंडियों में धान नही आ रहा और किसान भाजपा की सरकार आने का इंतजार कर रहे है । सरिया मंडल के एक दर्जन गांवों में जन संपर्क करते हुए ओपी चौधरी ने कहा भाजपा की सरकार आने पर किसानो को एक एकड़ में 21 क्विंटल धान के लिए 3100 के हिसाब से 65 हजार एक सौ रुपए एक मुश्त मिलेंगे वही कांग्रेस की सरकार आने पर किसानों को एक एकड़ के लिए 64 हजार रुपए किश्तों में मिलेंगे। डबल इंजन सरकार की ताकत बताते हुए ओपी ने कहा कांग्रेस की सरकार में दम नहीं है इसलिए सरकार किसानो को एक मुश्त भुगतान नहीं कर पा रही है।महिलाओ को लेकर भी कांग्रेस की नियत में खोट है । भाजपा हर महिला के खाते में एक हजार रुपए प्रति माह डालेगी वही कांग्रेस ने महिलाओ को लेकर कोई घोषणा नही की है। इसके पहले मोदी जी ने राजनीति में महिलाओ की भागीदारी 33% सुनिश्चित कर दी है। ओपी ने मोदी की गारंटी को कांग्रेस के भरोसे पर भारी है। कांग्रेस को विकास विरोधी बताते हुए कहा कांग्रेस यूवाओ के शिक्षा को लेकर मौन है जबकि शिक्षा सबसे आवश्यक है। भाजपा की गारंटी में उच्च शिक्षा हेतु AIIMS की तर्ज पर उच्च शिक्षण संस्थाओं का निर्माण शामिल है। सत्ता आते ही कांग्रेस ने भर्ती में घोटाला किया भाजपा यह विश्वास दिलाती है कि युवाओं के सपने बेचा जो घोटाले किए है भाजपा सबकी जांच कराएगी। आज सरिया मंडल के बिलाईगढ़ (स),कंडोला,भिखमपूरा,बोकरामुड़ा,दुलमपुर,सुखापाली,कटंगपाली,मौहापाली,तोरेसिंघा,बांजीपाली,मुंगलीपाली,गिरुलपाली,
पुरेना,गोबर सिंघा में जन संपर्क के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता जगन्नाथ पाणिग्राही,कैलाश पण्डा,परदेशी प्रधान,अजय जवाहर नायक, चूड़ामणि पटेल,राधामोहन पाणिग्राही,सेवक पटेल,जुगल अग्रवाल,गोविंद अग्रवाल, स्वप्निल स्वर्णकार,अरूण शराप,शशी डनसेना,जयरतन पटेल,दशरथ साहू, रामकुमार नायक,राजकिशोर पाणिग्राही,गजपति डनसेना,राधाकांत देहरी,मुरारी नायक सहित भाजपा कार्यकत्ता मौजूद रहे

पानी नही पिलाने वाली कांग्रेस को अब जनता पानी पिलाएगी – ओपी

भाजपा प्रत्याशी ओम प्रकाश चौधरी ने कहा कांग्रेस स्वय कोई काम नही करती और न ही केंद्र द्वारा मुहैया कराई गई योजना को सही तरीके से लागू करती है। शहर में कांग्रेस की नगर निगम सरकार अमृत मिशन योजना के जरिए आम जनता को पानी मुहैया नहीं करा पा रही।
135 करोड़ रुपए की लागत से केंद्र सरकार ने शहर में अमृत मिशन योजना लागू की ताकि एक-एक घर में स्वच्छ जल पहुंच सके लेकिन नगर निगम में कांग्रेस की शहर सरकार काम पूरा होने नहीं दे रही है। गर्मी में शहर के लोग पानी के लिए तरसते रहे, अब ठंड में भी शहर के बड़े हिस्से में लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। कांग्रेसियों को केंद्र में भाजपा सरकार की योजना से चिढ़ हो सकती है लेकिन आम जनता को क्यों परेशान कर रही है। पानी आम लोगों की सबसे बड़ी दैनिक जरूरत है, उसकी सप्लाई क्यों नहीं की जा रही है। प्रदेश की कांग्रेस सरकार से लेकर नगर निगम की शहर सरकार का काम सिर्फ भ्रष्टाचार करना रह गया। केंद्र की भाजपा सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभ से लोगों को वंचित रखा। यही वजह है कि जनता कांग्रेस की बिदाई करेगी। आम जनता को पानी से वंचित रखने वाली जनता अब स्थानीय विधायक को पानी पिलाएगी।

बुधवार को जन सम्पर्क कार्यक्रम
चक्रधरनगर जुटमिल के तहत प्रेमनगर,पंजरी प्लांट ,केलोविहार शिव मंदिर,गांधी नगर,मांगलिक भवन ,दीनदयाल (फेस – 1),टी. व्ही. टॉवर दुर्गा मंदिर,पहाड़ मंदिर,उत्तम गली कौहा कुंडा में ओपी चौधरी जन संपर्क में रहेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *