निष्क्रिय विधायको का दंश झेल रहे जिलावासी – उमेश अग्रवाल

कहा – सड़को के निर्माण की धीमी गति ने कछुए का रिकार्ड तोड़ा
रायगढ़ । सड़को की बदहाली को लेकर भाजपा द्वारा घरघोडा से रायगढ़ तक निकाली गई पदयात्रा का स्मरण कराते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने जिले में सड़क निर्माण की कछुआ गति पर गहरी नाराजगी जताई है । सरकार का खजाना खाली है भुगतान के अभाव में ठेकेदार काम नही कर रहे । धर्म जय गढ़ में मुख्य मंत्री के भेट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान सड़को की बदहाली को लेकर नाराज जनता से वापस जाओ के नारे भी लगाए अब क्षेत्र के कांग्रेस विधायक लाल जीत राठिया ने भी विधान सभा में अपने क्षेत्र के सड़क निर्माण को लेकर सवाल पूछ कर अपनी ही सरकार को कटघरे मे खड़ा किया है । सत्ता आने के साढ़े चार साल बाद सरकार से जुड़े विधायक अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़क के मुद्दे को लेकर सवाल उठा रहे है । सड़क जनता की मूलभूत आवश्यकता है । इसे दूर करने में कांग्रेस सरकार की कोई रुचि नही । साढ़े चार सालो में कांग्रेस के विधायक सोए रहे अब चुनाव नजदीक देख अपनी ही सरकार से विधान सभा मे सवाल पूछ रहे है । जिले में बदहाल सड़को के लिए पांचों विधायक एवम मंत्री को जिम्मेदार ठहराते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कमजोर नेतृत्व की वजह से रायगढ़ जिला विकास के मामले में कई दशक पीछे चला गया । धर्म जय गढ़ विधायक लाल जीत राठिया द्वारा विधान सभा में पूछे गए सवालों पर आश्चर्य जताते हुए कहा कुंभकर्णी नींद में सोए विधायक को यह नही मालूम कि उनके विधान सभा में कितनी स्वीकृत सड़को हेतु कितनी राशि स्वीकृत है एवम निर्माण कार्य की क्या स्थिति है । जिले वासी तमाम विधायको के निष्क्रियता का दंश झेलने पर मजबूर है । आगामी विधान सभा में जनता भूपेश सरकार की विदाई का मन बना चुकी है ।