धमाके से खिसकी घर की दीवारें , छत के उड़े परखच्चे ….

रिस रही गैस में लायटर की चिंगारी से हुआ बड़ा विस्फोट….

घरघोड़ा । घरघोडा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भेंगारी में सनसनी फैल गई जब एक मकान में धमाके की गूंज सुनाई दी । जानकारी अनुसार घटना सुबह 8 बजे की बताई जा रही है घटना में
किराए के मकान में रहने वाले योगेश्वर पटेल व राजू यादव गांव का कृष्णा यादव भी घायल होने की जानकारी मिली है

जिसमे राजू यादव , राजू यादव जो टीआरएन एनर्जी के श्रीनू कंपनी में काम करते है वही योगेश्वर पटेल को गंभीर चोट लगी है उपचार के लिए घरघोड़ा हॉस्पिटल लाया गया जहां घायलों में 2 को जिला अस्पताल वही 1 अन्य को रायपुर रिफर किया गया । पूरे मामले को लेकर घरघोड़ा पुलिस जांच में जुटी गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *