न्यू मरीन ड्राइव सहित पच्चीस करोड़ के विकास कार्यो को एमआईसी की हरी झंडी

बैठक के दौरान 10 एजेंडो पर हुई चर्चा

रायगढ़ ।  नगर पालिक निगम रायगढ़ की महापौर परिषद की बैठक मंगलवार 19 अगस्त महापौर जीवर्धन चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शहर की आधारभूत संरचना, स्वच्छता, सामाजिक सुरक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े बहुत से महत्वपूर्ण प्रस्तावों को शहर हित में हरी झंडी दे दी गई।
अहम निर्णय के तहत न्यू शनिमंदिर रोड से छठ घाट तक न्यू मरीन ड्राइव कार्य स्वीकृत किया गया । इस कार्य की कुल लागत 23.41 करोड़ रुपये है। ये कार्य मेसर्स संजय कुमार केडिया फर्म को एस.ओ.आर. दर से 20 प्रतिशत कम पर स्वीकृत किया गया। इस परियोजना की पूरी होने से शहरवासियों को जाम से मुक्ति मिलेगी और आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। समाजिक सरोकार से जुड़े स्वच्छता की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए 67.11 लाख रुपये की लागत से पांच एस.एल.आर.एम. सेंटर्स में सेमी ऑटोमेटिक ऑर्गेनिक वेस्ट प्रोसेसर मशीन लगाने का निर्णय लिया गया। इस मशीन से जैविक अपशिष्ट के वैज्ञानिक निस्तारण में मदद मिलेगी।

सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के तहत कुल 14 हितग्राहियों को पेंशन का लाभ देने का प्रस्ताव भी पारित किया गया। इनमें इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन एवं सुखद सहारा पेंशन शामिल हैं।

बैठक में शहर के वार्डों में स्थित सामुदायिक शौचालयों की स्थिति को सुधारे जाने हेतु इन शौचालयों को ‘स्वच्छता श्रंगार योजना’ में शामिल करने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया । इन शौचालयों का रखरखाव और संचालन अब निगम की जिम्मेदारी होगी, जिससे मजदूरी करने वाले, कपड़ा धोने वाले और दैनिक श्रमिक वर्ग को सुविधा मिलेगी।

इसके अलावा नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के लिए 28 नग ई- गार्बेज रिक्सा की खरीदी हेतु 83.86 लाख रुपये की निविदा स्वीकृत की गई। इससे स्वास्थ्य सेवाओं में तकनीकी सुविधा बढ़ेगी।

शहर की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए वित्तीय वर्ष 2025-26 में वाहन एवं विद्युत विभाग के लिए 94 प्लेसमेंट कर्मचारियों की नियुक्ति का भी निर्णय लिया गया। इसमें 6 उच्च कुशल श्रमिक (इलेक्ट्रिशियन, ड्राइवर) और 64 कुशल श्रमिक शामिल होंगे।

बैठक में लिए गए इन प्रस्तावों से रायगढ़ शहर की सड़क, स्वच्छता, स्वास्थ्य और सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था को नई दिशा मिलेगी। महापौर परिषद के सदस्यों ने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में इन कार्यों के क्रियान्वयन से शहरवासियों को व्यापक लाभ होगा। बैठक में महापौर जीवर्धन चौहान, एमआईसी सदस्य पंकज कंकरवाल , पूनम सोलंकी, अशोक यादव, मुक्तिनाथ बबुआ, त्रिवेणी डहरे, अमित शर्मा, आनंद भगत के साथ उपायुक्त सुतीक्षण यादव, ईई अमरेश लोहिया, लेखाधिकारी अजय वर्मा के अलावा विभाग प्रमुख की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *