ठेकों के कमीशन से दलाली कौन खा रहा ….? उमेश अग्रवाल ने कांग्रेस से मांगा स्पष्टीकरण

कांग्रेस प्रवक्ता के बयान पर जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश की प्रतिक्रिया
रायगढ़ । मेरा घर टेंडर ठेके और परसेंट से नही चलता छिछा लेदर मचा दूंगा कांग्रेस प्रवक्ता के उक्त बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते जिला भाजपा ध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस विधायक अपने अधिकृत प्रवक्ता के बयान पर स्थिति स्पष्ट करते हुए बताए की कमीशन की दलाली कौन खा रहा । कमीशन खोरी दलाली कांग्रेस के संस्कारों में है । कांग्रेस प्रवक्ता में बयान के आधार पर कांग्रेस यह बताए कि ठेको के कमीशन से किसका घर भर रहा है ,? भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने कहा कि सत्ता में आने के बाद जनता को किए वादों को भूलकर कांग्रेस लूट खसोट में व्यस्त नजर आ रही I सत्ता में आने के बाद लूट खसोट व भ्रष्टाचार से न केवल जनता बल्कि पार्टी के कार्यकर्ता ही परेशान है । उमेश अग्रवाल ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के उस बयान को भी याद दिलाया जिसमे उन्होंने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि ऊपर से आम जनता के लिए एक रुपए भेजा जाता है लेकिन आम जनता तक केवल पंद्रह पैसा ही पहुंचता है । भाजपा नेता ने पूछा आखिर वो कौन सा खूनी पंजा है को सत्तर सालो से आम जनता के हक पर पड़ता रहा । कांग्रेस प्रवक्ता के बयान से यह स्पष्ट है कि कांग्रेस में लूट खसोट का खेल जमकर चल रहा है । ऊपर से नीचे तक सबकी इसमें भागीदारी है । लूट खसोट भ्रष्टाचार को कांग्रेस की संकृति बताते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा कांग्रेस की वजह से राजनीति में विकृति आई है और आम जनता का भरोसा राजनीति से उठ गया है । यही वजह है कि देश से कांग्रेस की राजनीति समाप्ति की ओर है ।