राम सेतु के अस्तित्व पर सवाल उठाने वाले जय श्री राम व जय सियाराम का फर्क समझा रहे – सुमीत

शर्मा ने राहुल गांधी को चुनावी हिंदू बताया

रायगढ़ । भारत जोड़ों यात्रा पर सवाल उठाते हुए सुमीत शर्मा ने कहा भारत जोड़ों के नाम से यात्रा करने वाले पहले ये जान ले कि भारत अखंड रहा है उसे जोड़ने की आवश्यकता कतई नहीं है । कांग्रेस ने पाकिस्तान बनाया और धारा 370 जैसे कानून बनाकर काश्मीर को भारत से अलग किया । मोदी जी ने धारा 370 खत्म कर काश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भारत श्रेष्ठ भारत का निर्माण किया । कांग्रेस की मानसिकता को खंडित बताते हुए युवा नेता ने कहा कांग्रेस को अपने बिखरे हुए कुनबे को को जोड़ने की जरूरत अधिक है । राहुल जी को जय श्री राम सिया राम व हे राम में फर्क नजर आता है । राहुल जी ने भाजपा व आरएसएस से पूछा है कि वे जय श्री राम का नारा क्यों लगाते है ? जय सियाराम व हे राम का नारा क्यों नहीं लगाते ? कांग्रेस नेता राहुल गांधी को करारा जवाब देते हुए फायर ब्रांड नेता सुमीत शर्मा ने कहा राम सेतु को काल्पनिक बताने वाली पार्टी को राम महज एक नारा नजर आ रहा है । जय श्री राम हमारे लिए नारा नही बल्कि राम की आराधना है । तपस्वी राम ने किस तरह बिना किसी सेना के सहायता लिए वानरों वंचितों की सहायता से उस समय के सबसे बड़े खलनायक रावण को परास्त किया था । मेरे जैसे करोड़ों हिंदुओ के लिए राम नारा नही बल्कि उनका नाम हमारे लिए आराधना है । राम के जीवन से सीख लेने की सलाह देते हुए सुमीत शर्मा ने कहा जिस सुबह राज्याभिषेक की तैयारी हो रही रही उस सुबह पिता के वचनों को पूरा करने हंसते हंसते वनवास स्वीकार किया । यदि वे वनवास नही जाते तो सिर्फ राजा राम कहलाते लेकिन उन्होंने वनवास स्वीकार किया और मर्यादा पुरुषोत्तम राम की मिशाल बने । सुमीत शर्मा में राहुल को चुनावी हिंदू बताया । कांग्रेसियों को राम को नारों में खोजने की बजाय उनके जीवन दर्शन के खोजने की सलाह देते हुए युवा भाजपा नेता ने कहा वर्षो से राम मंदिर के मुद्दे को लटका कर कांग्रेस ने करोड़ों हिंदुओ की भावनाओं को चोट पहुंचाई है । राम मंदिर के निर्माण के लिए गोली खाने वाली भाजपा सरकार ने राम मंदिर के लिए सत्ता का त्याग तक कर दिया । कांग्रेस के लिए राम नारा हो सकता है लेकिन भाजपा व आरएसएस के लिए आराधना है और आदर्श है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *