महतारियो की हुंकार से डोला भूपेश का सिंहासन – ओ पी चौधरी

रायगढ़ । प्रदेश की महतारियो की हुंकार से भूपेश सरकार का सिंहासन डोल गया । बिलासपुर में आयोजित महतारी हुंकार रैली में शामिल प्रदेश महामंत्री ओपी चौधरी ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के मौजूदगी की जानकारी देते हुए भूपेश सरकार पर जमकर निशाना साधा । उन्होंने कहा कि प्रदेश की आधी आबादी महिलाओ की है और भाजपा आज उनके हक की लड़ाई लड़ रही है । रैली में मातृ शक्ति की मौजूदगी को ओपी ने सत्ता परिवर्तन का बड़ा संकेत बताते हुए कहा कि शराब बंदी का वादा करने वाली यह सरकार घर पहुंचा कर शराब बेच रही है । शराब खोरी की वजह से सबसे अधिक प्रताड़ना महिलाओ को झेलनी पड़ती है ।भाजपा नेता ने कहा छत्तीसगढ़ राज्य पिछले 4 सालों में दुष्कर्म का गढ़ बन गया है । आंकड़ों के अनुसार प्रतिदिन प्रदेश में 3 बेटियां दुष्कर्म का शिकार हो रही है । आज छत्तीसगढ़ दुष्कर्म के मामलों में देश के अन्य राज्यों को पर पछाड़ते हुए कहीं आगे निकल चुका है । मनेंद्रगढ़ स्वास्थ्य अधिकारी के साथ चाकू की नोक पर बलात्कार, जांजगीर-चांपा जिले में 56 वर्षीय महिला के साथ दिल्ली की निर्भया कांड की तरह दिल दहलाने वाली घटना, में 12 साल की नाबालिक के साथ दुष्कर्म, ट्यूशन टीचर द्वारा बच्चियों के साथ छेड़छाड़ सहित ऐसे ढेरों मामले हैं । प्रदेश में बढ़ती हुई इन घटनाओं का आखिर इसका जिम्मेदार कौन है ? इसके लिए भूपेश सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए ओपी में कहा सरकार की सोच महिला विरोधी सोच है । भूपेश बघेल द्वारा सार्वजनिक मंच से एक पीड़िता को बोले गए एक लड़की ‘नेतागिरी मत करो ‘ के बोल का स्मरण भी दिलाया ।सूबे के मुखिया इस तरह से महिलाओं का सार्वजनिक अपमान करते हैं । इतिहास गवाह है जब मातृशक्ति अपने असल रूप में आती है तो हर असुरी शक्ति का नाश करती है । आज बिलासपुर में भी प्रदेश की मातृ शक्ति जागी है सरकार की आसुरी सोच का अंत करेगी । प्रदेश में 4000 से अधिक दुष्कर्म 16 सौ से अधिक यौन उत्पीड़न की जानकारी देते हुए कहा कि शराबबंदी का वादा करके घर पहुंच सेवा शुरू कर दी गई । कमीशन खोरी के लिए रेडी टू ईट चलाने वाली 22000 छत्तीसगढ़ी बहनों का रोजगार छीनने की याद दिलाई । वादे के अनुसार स्व सहायता समूह का कर्जा माफ नहीं किए जाने से भी महिलाए नाराज है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *