धान खरीदी के दौरान तकनीक खामियो से किसान हलाकान:- उमेश अग्रवाल

70 से अधिक गांव के करीब 300 किसान का रकबा दिखा रहा जीरो ….

वैकल्पिक व्यवस्था करे सरकार

रायगढ़ । राज्य स्थापना दिवस के साथ ही प्रदेश में समर्थन मूल्य में धान खरीदी शुरू किए जाने के दावे के साथ किसानो को होने वाली समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षण करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने कहा जिले में लचर प्रशासनिक अव्यवस्था का खामियाजा जमीनी स्तर पर नजर आने लगा । जिले के मुखिया के लगातार अनुपस्थित रहने की वजह से आम जनता सहित किसानों को बहुत से समस्याओं से जूझना पड़ रहा है । अधिकारी बेलगाम हो गए है । धान खरीदी शुरू होने के साथ ही पोर्टल में तकनीकी खामियो की वजह से जिले के 70 से अधिक गांवों के करीब 300 किसानों का रकबा शून्य दिखा रहा है । एकीकृत पोर्टल में पंजीयन के माध्यम से समर्थन मूल्य में धान खरीदी की जाती है । 86 हजार पंजीकृत किसानो के खातों को इस वर्ष पोर्टल में कैरी फॉरवर्ड किया गया है वही इस वर्ष करीब 2551 नए किसानो का पंजीयन हुआ है । इसमें भी पोर्टल में 70 से अधिक गांव के 300 से अधिक किसानों का रकबा जीरो दिखा रहा है । इसके सुधार हेतु एनआईसी को जिम्मेदारी सौपी गई थी लेकिन उनके द्वारा समय रहते सुधार नहीं किया गया है । भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने इस बात पर आश्चर्य जताया कि सरकार किसान हितैषी होने का दावा करती है जबकि जमीनी हकीकत इसके विपरित है । इतने वर्षो से पोर्टल के माध्यम से खरीदी होने के बावजूद व्याप्त खामियों को दूर नहीं किया जाना लचर व्यवस्था को प्रमाणित करता है । जिले के हर ब्लॉक में ऐसे कई गांव हैं जहां किसानों का रकबा शून्य दिखा रहा है ऐसे में परेशान किसान कहां जाए । यदि समय रहते पोर्टल में सुधार नहीं होता तो सरकार इसकी वैकल्पिक व्यवस्था करे ताकि किसानों को धान बेचने के दौरान किसी तरह की परेशानियों का सामना नही करना पड़े । किसानो को होने वाली किसी भी परेशानियों को भाजपा स्वीकार नहीं करेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *