वार्डो में समर्सिबल बंद , बूंद बूंद पानी के लिए तरसेगी गरीब जनता – उमेश अग्रवाल

अमृत मिशन के जरिए घर घर पानी पहुंचाने का दावा कर रही निगम

बिजली बिल हटाने में अक्षम नगर निगम वालों से हटवा रही समर्सिबल पंप

रायगढ़ । आने वाली गर्मियों में नगर निगम गरीब जनता को बूंद बूंद पानी के लिए को तरसा सकती है । इस मामले में आशंका व्यक्त करते हुए जिलाअध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि नगर निगम अमृत मिशन के जरिए घर घर पानी पहुंचाने का दावा करते हुए वार्डो में लगे सार्वजनिक समर्सिबल पंपो को बंद कर रही है । जबकि पर्दे के पीछे की सच्चाई है कि निगम के पास इतना पैसा नही है कि बिजली बिल पटाया जा सके । बिजली बिल पटाने में अक्षम नगर निगम शहर के वार्डो से समर्सिबल पंप को हटवा रही है । साथ में हैंड पंप लगाने का दावा किया जा रहा ताकि सार्वजनिक पानी लिया जा सके । नगर के इस तानाशाही निर्णय की वजह से गरीब जनता को पानी के लिए लंबी लाइन लगानी पड़ रही है । भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने पानी की वजह से झगड़े वाद विवाद बढ़ने की आशंका व्यक्त करते हुए कहा पानी के लिए घंटो इंतजार करना है । गर्मीयो में भू जल स्तर नीचे जाने की वजह से हैंडपंपों से पानी मिलना मुश्किल होता है । सालों से बिजली बिल नहीं पटाने की वजह से नगर निगम पर लाखों रुपयों का बिजली बिल बकाया है । नगर निगम की माली हालत खस्ता होने की वजह से बिजली बिल पटाने में अक्षम नगर निगम प्रति माह बढ़ते लाखों रुपयों के बिजली बिल से परेशान होकर नगर निगम ने जन प्रतिनिधियों को विश्वास में लिए बिना गुपचुप यह निर्णय लिया है कि वार्डो से सार्वजनिक पंप के कनेक्शन कटवा दिया जाए । बिजली बिल से बचने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है । उमेश अग्रवाल ने कहा कि पानी जीवन की मूलभूत आवश्यकता है सरकारो का यह प्रथम दायित्व है कि वह आम जनता को मूलभूत सीधा सड़क बिजली पानी चिकित्सा निःशुल्क मुहैया कराए लेकिन शहर सरकार इससे मुंह चुरा रही है । वार्डो के समर्सिबल पंपों को बंद करने के तुगलकी निर्णय की वजह से गरीब जनता को एक एक बूंद पानी के लिए तरसना होगा । 48 वार्डों में अनुमानित 450 समर्सिबल पंप लगे हुए हैं इनमें से 40 स्थानों के समर्सिबल पंप हटाए जा चुके हैं जिन वार्डो के पंप हटाए गए है उस वार्ड की जनता को पानी के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही । निगम के इस तानाशाही फैसले से गरीब वर्गों पर सीधा दुष्प्रभाव पड़ा है । भाजपा की सरकार के वार्डो में सार्वजनिक समर्सिबल पंप लगवाए गए थे ताकि आम जनता सहित विशेष करगरीबों को पानी के लिए कोई कठिनाई न हो । जनता को इसका विशेष लाभ भी मिला । कांग्रेस सरकार के इस मनमाने निर्णय से गरीब जनता को पानी के लिए अंतहीन तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है । गरीबों के हितों की बात करने वाली यह सरकार पानी तक उपलब्ध नहीं करा पा रही है । इसे सरकार का गरीब विरोधी चेहरा बताते हुए उमेश अग्रवाल ने कहा कि शहर सरकार तत्काल इस निर्णय को वापस ले अन्यथा भाजपा इस मुद्दे पर सड़क की लड़ाई लड़ेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *