भूपेश सरकार के कामों को कागजी मानने पर जिलाधीश को साधुवाद – उमेश अग्रवाल

कलेक्टर का निर्देश कागजों पर नही फील्ड में दिखना चाहिए काम

रायगढ़ । जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने जन संपर्क अधिकारी द्वारा जारी रायगढ़ जिलाधीश की अधिकृत विज्ञप्ति के हवाले भूपेश सरकार के कामों को कागजी मानने पर जिलाधीश को साधुवाद दिया है । जिलाधीश को यह महसूस हो गया कि भूपेश सरकार के काम जमीनी की बजाय कागजी है तभी उन्हें अपने मातहतों को जारी निर्देश में यह कहना पड़ा कि काम कागजों की बजाय फील्ड पर दिखना चाहिए सही मायने में यह निर्देश भूपेश सरकार के चार वर्षीय कार्यकाल का असल रिपोर्ट कार्ड है । रायगढ़ जिलाधीश ने चार सालो से चल रहे कागजी कामों को संजीदगी से समझा और ऐसे निर्देश दिए ताकि जनता को लाभ मिल सके । भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने पूरे सिस्टम को ध्वस्त बताते हुए कहा सरकार की सारी योजनाएं केवल कागजों में ही चल रही है । नरवा घूरवा बाड़ी गोबर खरीदी गौ मूत्र योजनाएं सरकारी योजनाओं का विज्ञापन बड़ी बखूबी से कर रही है । सरकार के पास इतने पैसे भी नहीं है कि वह गड्ढों को भरवा सके । कांग्रेस मंत्री विधायक महापौर सभापति वाले इस जिले में आम जनता के साथ विश्वास घात किया गया । जिले में कोई भी ऐसी परियोजना जिसकी लागत सौ करोड़ से ऊपर हो उसकी नीव रखी गई हो तो कांग्रेस मंत्री विधायको को आम जनता को अवश्य बताना चाहिए । जिलाधीश रायगढ़ के ऐसे निर्देश को भूपेश सरकार की जमीनी सच्चाई बताते हुए कहा कि यह सरकार भी केवल आंकड़ों और कागजों में बेहतर चल रही जबकि जमीनी सच्चाई इसके विपरित है । भाजपा जिलाधीश के इस निर्देश पर पूर्ण सहमत है कि कागजों पर नही बल्कि फील्ड में काम दिखना चाहिए ताकि आम जनता को उसका लाभ मिल सके । उमेश अग्रवाल ने कहा पूरे प्रदेश में कांग्रेस सरकार की योजनाएं केवल कागजों पर ही चल रही है । उनका जमीनी सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *