रायगढ़ जिले में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
■ 79 वें स्वतंत्रता दिवस पर वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने किया ध्वजारोहण
■ परेड में टुकडिय़ों ने किया आकर्षक मार्च पास्ट
■ स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक कार्यक्रम की मोहक प्रस्तुति
रायगढ़ । रायगढ़ जिले में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्ष व उल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय के शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने ध्वजारोहण किया और परेड को सलामी दी। वित्त मंत्री श्री चौधरी ने इस अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया तथा सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। तत्पश्चात विकास के प्रतीक तिरंगे गुब्बारे आकाश में छोड़े गये। इस अवसर पर मंच पर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल उपस्थित रहे। स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में परेड की सलामी के पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण किया। समारोह में 6वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल, जिला पुलिस बल, नगर सेना व एनसीसी कैडेट की टुकडिय़ों द्वारा मार्च पास्ट किया गया।
वित्त मंत्री ओ.पी.चौधरी ने जिलेवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें अपने वीर जवानों पर गर्व है, जिन्होंने अपने असीम शौर्य और साहस से मातृभूमि का शीश हमेशा ऊंचा रखा। वर्ष 1947 में देश की आजादी के बाद पाकिस्तान की ओर से हुए आक्रमण से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक हर बार हमारे जवानों ने तिरंगे का मान बढ़ाया है। पहलगाम में हुए जघन्य आतंकी कृत्य का बदला लेने हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिन्दूर चलाया गया। यह ऑपरेशन दुनियाभर में भारत के पराक्रम और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रतीक बना।
प्रधानमंत्री जी ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत के निर्माण का लक्ष्य रखा है। इसी दिशा में हमने ‘छत्तीसगढ़ अंजोर विजन’ डॉक्यूमेंट के रूप में एक ऐसा रोडमैप तैयार किया है, जिसके माध्यम से हम विकसित छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को साकार करेंगे। छत्तीसगढ़ देश का दूसरा राज्य है जिसने विजन डाक्यूमेंट तैयार किया है। इसमें हमने निकटवर्ती, मध्यवर्ती और दीर्घकालीन लक्ष्य रखे हैं। इन्हें प्राप्त करने हमने सामाजिक आर्थिक विकास के 13 थीम चुने हैं और इनके क्रियान्वयन के लिए 10 मिशन तैयार किये हैं। हमारे राज्य के निर्माता श्रद्धेय अटल जी के सुशासन का दृढ़ संकल्प हमें शक्ति देता है। हम निश्चित ही जन-जन की सहभागिता से विकसित छत्तीसगढ़ के निर्माण के लक्ष्य को साकार करेंगे।
वित्त मंत्री श्री चौधरी ने कहा कि देश के उन्यासीवें (79वें) स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ हम छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना के 25 गौरवशाली वर्षों की विकास यात्रा को ‘छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव’ के रूप में मना रहे हैं और आज के इस शुभ दिन से छत्तीसगढ़ रजत महोत्सव का शुभारंभ कर रहे हैं। सभी की भागीदारी से हम इस महोत्सव को अविस्मणीय बनाएंगे।
समारोह में महापौर जीवर्धन चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष खरसिया कमल गर्ग, सभापति डिग्री लाल साहू, अरूणधर दीवान, विजय अग्रवाल, श्रीमती पूनम सोलंकी, कौशलेष मिश्रा, रत्थू गुप्ता, श्रीमती शीला तिवारी, सीईओ जिला पंचायत जितेन्द्र यादव, डीएफओ अरविंद पीएम, नगर निगम आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय, एडीएम अपूर्व प्रियेश टोप्पो, अपर कलेक्टर रवि राही, अपर कलेक्टर डॉ प्रियंका वर्मा, ज्वाइंट कलेक्टर राकेश गोलछा, एसडीएम रायगढ़ महेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में विभागीय अधिकारी-कर्मचारी, स्कूल कॉलेज के छात्र-छात्राएं, एनसीसी कैडेट, शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रभावी संचालन प्राचार्य राजेश डेनियल एवं श्रीमती रणजीत कौर घई ने किया।











