रायगढ़ भाजपा अपने धूर्तता पूर्ण आचरण से बाज नहीं आ रही….
कांग्रेस काआस्था को लेकर जवाबी हमला…
रायगढ़ ।
रायगढ़ जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने रायगढ़ शहर भाजपा के कथित धूर्तता पूर्ण आचरण पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि भाजपा हमेशा से ही निराधार विषयों को अपनी सस्ती लोकप्रियता का साधन बनाने में लगी रहती है और उन्हें लोगों का उपहास बनाना पसंद है । शायद यही कारण है कि निगम की गलती का विरोध करने की बजाय कांग्रेस पर आरोप- प्रत्यारोप लगा कर इन्होंने एकबार फिर अपने घटिया चाल चरित्र और चेहरे को जनता के बीच प्रस्तुत किया है।
अनिल शुक्ला ने बताया कि नगर निगम के जल विभाग द्वारा जारी विवादित बिल में विभागीय कर्मचारी की लापरवाही से बिल पर वास्तविक नाम का उल्लेख नहीं किया गया था उक्त बिल संबंधित मामला गंभीर जरूर है पर जैसे ही यह विषय शहर सरकार के संज्ञान में आया इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए निगम कमिश्नर द्वारा संबंधित कर्मचारी को कारण बताओ नोटिस जारी की गई और बिल में नाम को सुधारने का निर्देश जारी कर दिया गया जिसमे भाजपा द्वारा कांग्रेस पार्टी को अनायास मुद्दा बनाया जाने को सिरे से खारिज करते हुए अनिल शुक्ला ने भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल और भाजपा मीडिया के आलोक सिंह को सरल शब्दों में समझाइश दी है कि वह कांग्रेस पार्टी और हमारे माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति अनर्गल टीका टिप्पणी करने से बाज आ जाएं वास्तिवकता के धरातल वाली सतही बात ही करें यो बेहतर होगा साथ ही वे अपने उलुलजुलूल बयान से बचें क्योंकि जिन मुद्दों से कांग्रेस का कोई लेन देन ना हो उनमें भी बीजेपी वाले कांग्रेस को निशाना बना ओछी राजनीति प्रदर्शित कर रहे हैं जो उचित नहीं है। धार्मिक आस्था के लिए भाजपा द्वारा उठाए सवाल के जवाब में अनिल शुक्ला ने साफ शब्दों में कहा हमारी आस्था और विश्वास सभी धर्म और संप्रदायों के प्रति समान रूप से है और सभी को एकता की डोर से जोड़कर आगे बढ़ाना ही सदैव से कांग्रेस की विचारधारा रही है ।
अनिल शुक्ला ने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के हिन्दू देवी देवताओं की आस्था को लेकर मिडिया में दिए गए तथाकथित बयान पर भी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है और बताया कि राम के नाम पर राजनीति करने वाली आस्थावान बीजेपी ने माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा रामवन गमन टूरिज्म पर आज तक कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया ही नहीं दी जबकि मान्यता है कि प्रभु श्रीराम,माता सीता और लक्ष्मण जी ने वनवास के 14 में से 12 वर्ष छत्तीसगढ़ में व्यतीत किए थे यहां की जनश्रुतियों लोकथाओं व जन जीवन मे राम रचे बसे हैंअनिल शुक्ला ने कहा कि लोगों में धर्म के प्रति कांग्रेस विरोधी वातावरण फैलाने वाले भाजपाई नेता जो मीडिया में अनर्गल बयान दे रहे हैं वो जान लें कि छतीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल जी ने ही चूंकि इस भूमि की पहचान भगवान श्रीराम के ननिहाल के रूप में है व वनवास काल मे श्रीराम ने यहां महत्वपूर्ण समय बिताया ऋषि आश्रम, प्रकृति के मध्य वनवास काटा जिस पर 75 ऐसे स्थानों का चयन किया है जहां पर भगवान श्रीराम के चरण पड़े थे ऐसे स्थलों की पहचान कर उन्हें वैश्विक पर्यटन के अनुरूप विकसित करने का लक्ष्य रखा गया और जिस पर कार्य भी शुरू हो गया है प्रथम चरण में कोरिया से सुकमा तक 2260 किलोमीटर की लंबाई की 9 जगहों को रामायणकाल के अनुरूप विकसित करने का कार्य जारी है कांग्रेस और बीजेपी की विचारधारा में यही फर्क है कि हमने भाजपा की भांति आस्था का सहारा लेकर उसका राजनीति में कभी उपयोग नहीं किया।