दिन दहाड़े हुए कातिलाना हमले से शहर के अमन- चैन को खतरा – उमेश अग्रवाल

नकाब पहन कर तलवार बाजी करने वालों को आखिर किसका सरंक्षण ….?

रायगढ़ । जिला मुख्यालय के डिग्री कॉलेज जैसी शैक्षणिक संस्था को सत्ता के संरक्षण में तिजारत का अड्डा बना दिया गया है । राजनीति से जुड़े संस्था के छात्रों की आड़ में कॉलेज प्रशासन भ्रष्टाचार व कमीशनखोरी करते हुए मलाई चाटने में मशगूल है । प्रतिभावान व होनहार विद्यार्थियों के साथ अन्याय व शोषण किये जाने का मामला अब सार्वजनिक हो चुका है । पैसे लेकर अपेक्षाकृत कम अंक पाने वाले विद्यार्थियों का कॉलेज में एडमिशन की कोशिश अमानवीयता की पराकाष्ठा है । इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नही किया जा सकता । डिग्री कॉलेज में चल रही इस नापाक कोशिश को हम सफल नही होने देंगे । इसका पुरजोर विरोध होगा ।

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने आज उक्त उदगार व्यक्त किये ।छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े मनोज अग्रवाल पर नकाबपोशो द्वारा दिन दहाड़े तलवार बाजी की घटना पर आक्रोश जाहिर करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने इसे शहर के अमन चैन पर खतरा बताया । भाजपा नेता उमेश अग्रवाल ने कहा कि हमलावर नकाब पहन कर अपनी राजनैतिक पहचान छुपाना चाहते थे इसलिए उन्होंने पहचान छुपाकर हमला किया । सत्ता धारी दल से ऐसे अपराधी तत्वों को मिल रहे मिल रहे राजनैतिक सरंक्षण पर भी उमेश अग्रवाल ने सवाल उठाते हुए चिंता जाहिर की है । घटना को निंदनीय बताते हुए उन्होंने कहा कि तीन दिन से चल रहे नाटकीय घटनाक्रम को पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने का प्रयास नहीं किया गया । सत्ता धारी दल के इशारे पर मिल रहे सरंक्षण की वजह से अपराधी तत्वों का हौसला बुलंद हो गया और दिन दहाड़े उनके कार्यकर्ता कातिलाना हमले के लिए उद्दत हो गए ।

घटना की विस्तृत जानकारी देते हुए भाजपा नेता ने कहा कॉलेज में एडमिशन में चल रही धांधली को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शांति पूर्ण धरना दिया ताकि छात्रों को एडमिशन के नाम पर हो रही अवैध वसूली से बचाया जा सके । लोकतांत्रिक तरीके से छात्र हित के मुद्दे पर किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर आखिर आपत्ति क्यों की गई ? आश्चर्य की बात है कि तीन दिन से चल रहे घटना क्रम को रोकने का प्रयास नहीं किया गया और घटना को अंजाम देने के बावजूद दोषियों पर कार्यवाही नही की गई है । व्यापक विरोध एवं जिला भाजपा के दबाव में अपराधी तत्वों पर एफ आई आर दर्ज की गई है । उमेश अग्रवाल ने पुलिस प्रशासन पर सत्ताधारी दल के इशारे पर काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे कर्मियों को चिन्हित किया जा रहा है जो सत्ता के इशारे में काम करने के अभ्यस्त हो चुके है । जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार नही किया गया तो भाजपा उग्र आंदोलन करेगी जिसके लिए सम्पूर्ण रूप से जिम्मेवार शासन व प्रशासन को ही ठहराया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *