भूपेश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है – विकास केडिया


बस चंद महीनों की बात है फिर इनका अहंकार हारेगा

रायगढ़ । पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष और प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विकास केडिया ने प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार पर एक बार फिर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि अब बस चंद महीनों की ही बात है फिर भूपेश बघेल सरकार के अहंकार को छत्तीसगढ़ की जनता अपने वोट की चोट से हरायेगी और इनके अहंकार को ध्वस्त करेगी।

मीडिया में जारी प्रेस विज्ञप्ति में युवा भाजपा नेता श्री केडिया ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस शासित भूपेश सरकार के पौने चार साल के कार्यकाल के दौरान राज्य में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है वो बेहद चिंतनीय है खासकर महिला संबंधी अपराधों में जिस तरह से अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई हैं उससे साफ है कि भूपेश बघेल सरकार राज्य की महिलाओं और आम जनता के प्रति कितनी असंवेदनशील हो चुकी हैं। पूरा छत्तीसगढ़ राज्य , अपराधगढ़ में बदलता जा रहा है।

आगे युवा भाजपा नेता ने कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार हर मोर्चे पर बुरी तरह से असफल हो चुकी है जिसे दबाने के लिए सूबे के मुखिया को भेंट मुलाकात का स्वांग रचना पड़ रहा है लेकिन इस कथित भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान भी कई अलग अलग क्षेत्रों से को खबरें सामने आई हैं जहां मुखिया सरकार से सवाल पूछने और वादों की याद दिलाने वाली आम जनता को चमकाते हुए देखें गए है जो ये बताता है कि भूपेश सरकार गुंडाराज स्थापित करने की कोशिश में है जो विरोध के हर आवाज़ को कुचल देना चाहती हैं लेकिन छत्तीसगढ़ की आम जनता और अन्नदाता इसे हरगिज़ बर्दाश्त नहीं करेंगे और उनकी तानाशाही का मुंहतोड़ जवाब 2023 के विधानसभा चुनाव में देने को प्रतिबद्ध हो चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *