प्रदर्शन के दौरान भाजपाईयों के साथ हुए लाठीचार्ज को ओपी ने बताया दुर्भाग्यजनक

ओपी के कहा प्रदेश की जनता माफ नही करेगी
रायगढ़ । भारतीय जनता युवा मोर्चा के पदाधिकारी अनुराग दुबे एवं जिला उपाध्यक्ष अरुणधर दीवान के साथ बर्बरता पूर्वक मारपीट की तस्वीरों को सोशल मंच में वायरल करते हुए भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा कि यूवाओ के हक में सोई सरकार को जगाने शांति पूर्ण प्रदर्शन कर रहे यूवाओ पर बर्बरता पूर्वक किया गया लाठी चार्ज दुर्भाग्य जनक है । प्रदेश की जनता अहंकारी भूपेश सरकार को माफ नही करेगी । भूपेश सरकार के इशारे पर किया गया निर्ममता पूर्वक लाठी चार्ज व तानाशाही रवैया सरकार को लेकर डूबेगा । यह सरकार प्रदेश की जनता का सामना नही कर पा रही है । प्रदेश भर के युवा भूपेश सरकार को किए गए वादों को याद कराने राजधानी आए थे । भर्ती में भ्रष्टाचार पीएससी में भ्रष्टाचार व्यापम में माफियाराज 2500 रुपए बेरोजगारी भत्ता नई भर्ती में यूवाओ के वेतन में क्रमशः 30 प्रतिशत 20 प्रतिशत 10 प्रतिशत कटौती बंद किए जाने जैसे मुद्दों से जुड़ी मांगो को लेकर प्रदेश भर के युवा सड़क पर शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे । उनके साथ मारपीट की गई l एफ आई आर दर्ज किया गया । युवा साथियों पर एफ आई आर को ओपी चौधरी ने भय आतंक दमन तानाशाही का कदम निरूपित करते हुए कहा प्रदेश की अमन पसंद जनता इसे स्वीकार नहीं करेगी । कार्यकर्ताओ को मिले जख्मों को नही भूलने की बात भी कही । भूपेश सरकार को चुनौती देते हुए कहा ओपी चौधरी ने कहा कि ऐसे दमन से भाजपा न झुकने वाली है और न ही डरने वाली है । युवाओ के हक की लड़ाई निरंतर जारी रहने का विश्वास भी दिलाया । ओपी चौधरी ने अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि रोजगार भर्ती पीएससी में भ्रष्टाचार माफिया राज खत्म करना होगा । किए गए वादे के अनुसार बेरोजगारों को 2500 रुपए भत्ता देना होगा । डीए व एच आर ए देना होगा । जन घोषणा पत्र के अनुसार क्रमोन्नति चार स्तरीय वेतनमान देना होगा l नियमती करण का वादा पूरा करने के साथ नई भर्ती में वेतन कटौती बंद करनी होगी । कार्यकर्ताओ के साथ मारपीट व एफ आई आर की घटना को दुर्भाग्य जनक बताते हुए कहा कि प्रदेश की भोली भाली जनता भूपेश सरकार को इस गुंडागर्दी के लिए माफ नही करेगी ।











