भाजपा नेता विकास केडिया ने लांघा बेरीकेड, सीएम निवास के बाहर पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायगढ़ । आज राजधानी रायपुर में प्रदेश में बढ़ते अपराध में अंकुश लगाने और पंजीकृत बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की मांग को लेकर प्रदेश भाजयुमो के तत्वाधान में आयोजित छग भाजपा के “हल्लाबोल” प्रदर्शन के दौरान पूरे छग के सभी वरिष्ठ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। रायगढ़ से पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष व भाजयुमो प्रदेश कार्य समिति सदस्य विकास केडिया भी अपने साथियों के साथ राजधानी पहुंचे और पूरे आंदोलन के दौरान काफी आक्रामक तेवर में नज़र आए, जो आखिर में तमाम बेरिकेड को लांघते हुए हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास तक पहुंच गए थे जिन्हे वहां राजधानी पुलिस ने गिरफ्तार किया।











