सद्द्भावना दिवस पर राजीव मितान क्लब के पदाधिकारियों ने महापौर जानकी काटजू की उपस्थिति में किया वृक्षारोपण

रायगढ़ । आज वार्ड क्रमांक 14 में राजीव मितान क्लब की बैठक हुई जिसमें क्लब के सभी पदाधिकारियों की विधिवत घोषणा हुई इस अवसर पर महापौर जानकी काटजू मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित रहीं कार्यक्रम में शाखा यादव ने उपस्थित राजीव मितान क्लब के पदाधिकारियों को विस्तृत रूप से क्लब की उद्द्येयशिका से अवगत करवाया व उन्हें इस मिशन के माध्यम से आगे बढने के लिए प्रेरित किया व बताया कि राज्य के विकास में युवा शक्ति संगठित होकर किस प्रकार भागीदार बन सकती है श्री यादव ने राज्य की आर्थिक गतिविधियों में युवा कैसे अपनी भूमिका निर्वहन करें इस बाबत कार्ययोजनाओं की जानकारी भी क्लब के सदस्यों को दी वहीं महापौर जानकी काटजू जी ने भी क्लब के सदस्यों को शुभकामनाएं दीं
उनसे आव्हान किया कि शिक्षा, खेल ,सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से प्रदेश के विकास में अपनी महती भूमिका को समझें ।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला के असरफ खान,मदन महंत,विकास ठेठवार,विनोद कपूर,वसीम खान,शैलेष मनहर,सैय्यद इम्तियाज के उपस्तिथि में एवम राजीव मितान के सदस्यों ने आज राजीव गांधी जी की जयंती पर गौशाला के पास सामुदायिक भवन परिसर के बाहर वृक्षारोपण भी किया और इस दिवस को सद्भवना दिवस के रूप में मनाया गया। आज वार्ड क्रमांक 14 के राजीव मितान क्लब की विधिवत घोषणा भी की गई जिसका विवरण अग्रनुसार है आशा शर्मा, रीना मसीह,कमलेश श्रीवास,विभूति यादव,सुमन यादव,गौरी सोनी,युसु रमजान , नवीन गुप्ता, ज्योति यादव , जितेंद्र यादव,रितेश मेहर,सुभम अग्रवाल,मीनाक्षी बरेठ,आयुष शुक्ला, खगेश यादव,जय घोष, सोनेश सिंह डनसेना,धीरज श्रीवास ,ज्योति सोनी,विनीता यादव ,ज्योति यादव,ऐश शर्मा भारत भूषण यादव,सीमा यादव ,कामना थवाईत, अभिजीत निषाद, मनोज यादव,श्रीयंत श्रीवास्तव,रोशनी पोर्ते,तमन्ना थवाईत, आँचल यादव,अमीर खान सूरज राय,दुर्गेश यादव ,अनुपमा शाखा यादव,मीनाक्षी बरेठ ,योगेश बरेठ।आदि राजीव युवा मितान के सदस्य उपस्तिथ रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *