बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुंचे पूर्व विधायक नायक के सुपुत्र जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक…

पिता के बताए पद चिन्हों का अनुसरण कर रहे

रायगढ़ । सर्वश्रेष्ठ स्वर्गीय विधायक डाक्टर शक्राजीत नायक के छोटे बेटे कैलाश नायक क्षेत्र के बाढ़ पीड़ितों से जाकर मुलाकात कर उनकी सुधि ले रहे है । दुख की इस घड़ी में अपने मध्य एक सच्चे जन प्रतिनिधि को पाकर क्षेत्र वासियों को कैलाश नायक में उनके पिता की झलक का स्मरण करा दिया । सरिया के आस पास दर्जन भर गांवो में कैलाश नायक दिन रात सघन दौरा कर रहे है । प्रभावित गांवों से जुड़े लोगो से व्हाटशॉप व मोबाइल पर भी सतत संपर्क बना हुआ है । जिला पंचायत के सीईओ मिश्रा सहित , रेस्क्यू टीम व स्थानीय अधिकारियों से सामंजस्य स्थापित कर बाढ़ पीड़ितों को राहत शिविरों तक पहुंचा कर जीवनोपयोगी सामग्री मुहैया कराई जा रही है । कैलाश नायक के ज्येष्ठ भ्राता प्रकाश नायक स्थानीय विधायक भी है ।
14 व 15 अगस्त के मध्य जननेता, सक्रिय युवा विधायक प्रकाश नायक ने अधिकारियों के साथ राहत शिविरों का निरीक्षण कर मुआयना किया और स्थानीय प्रशासन को कड़े निर्देश दिए गए । प्रकाश नायक ने कहा कि वे बाढ़ पीड़ितों की सतत मॉनिटरिंग भी कर रहे है ताकि बाढ़ पीड़ितों को किसी प्रकार की समस्या न हो । राहत शिविरों में चल रही गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है। स्थानीय विधायक प्रकाश नायक निरंतर तीन दिनों तक महानदी के अंतिम छोर ( बरगांव से सांकरा से जुड़े सभी पंचायत के मध्य डटे हुए है । बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात के दौरान उनकी आवश्यक मांगों को तत्काल पूरा किया जा रहा । व्यवस्थित व आवश्यक सुविधा सहित राहत शिविरो खोले गए है । सुरक्षा सहित निर्बाध बिजली आपूर्ति पेयजल आपूर्ति स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के साथ बेजुबान मवेशियों की देखभाल व उनके चारा की व्यवस्था हेतु गंभीर प्रयास किए गए है । यह बताना लाजमी होगा कि प्रकाश नायक विधायक बनने के पहले जिला पंचायत सदस्य भी थे । वर्तमान में वे विधायक है उनके अनुज कैलाश नायक भी ज्येष्ठ भाई के पदचिन्हों का अनुसरण करते हुए निरंतर बाढ़ पीड़ितों से संपर्क बनाए हुए है । कैलाश नायक के स्वर्गीय पिता शक्राजीत नायक भी आम जनता से निरंतर संपर्क बनाकर उनकी समस्याओं को दूर करते थे । पिता की तरह जनता से सीधा संवाद सरल व्यवहार निरंतर संवाद कैलाश नायक को क्षेत्र में सच्चे नायक के रूप में स्थापित कर रहा है । पार्टी के कार्यकर्ताओ से सीधा संवाद भी उन्हें लोकप्रिय बना रहा । ग्रामीण क्षेत्र के कैलाश नायक की मजबूत पकड़ कांग्रेस विधायक को आसानी से बड़ा लाभ दिलाने में कामयाब होगी । प्रचार प्रसार से दूर क्षेत्र के दिन दुखियो से लगातार संवाद मुलाकात कर कैलाश नायक ने पिता डाक्टर नायक की याद को तरोताजा कर दिया । जनता के लिए सदैव तन मन धन से समर्पित रहने वाले कैलाश नायक ने राजनैतिक दल से परे जनता के दिल में अपना स्थान बनाया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *