युवा साथियों के वेतन कटौती पर ओपी चौधरी ने नाराजगी जताई

भूपेश सरकार को बताया ठगवा
रायगढ़ । भाजपा प्रदेश प्रवक्ता ओपी चौधरी ने भूपेश सरकार को ठगवा बताते हुए युवा साथियों के वेतन कटौती पर नाराजगी जताई । भूपेश सरकार के खिलाफ जारी वीडियो में कहा कि कांग्रेस सरकार सभी वर्गो के साथ अन्याय कर रही है है जिसमें युवा महिला किसान बुजुर्ग मजदूर शामिल है । सरकार के अन्याय से त्रस्त होकर सभी वर्ग के लोग खून के आंसू रोने के लिए विवश है ।
सरकारी पदो मे भर्ती होने वाले युवाओ साथियों के साथ हो रहे अन्याय की जानकारी साझा करते हुए ओपी ने बताया कि भाजपा सरकार के दौरान युवाओ को भर्ती के साथ नियुक्ति तिथि से ही सौ प्रतिशत वेतन मिल जाता था उसमे कटौती नहीं की जाती थी लेकिन भूपेश सरकार की नजर युवा साथियों को कमाई पर गड़ी हुई है । भूपेश सरकार में स्टाई फंड की व्यवस्था के तहत प्रथम वर्ष युवाओ को 70% द्वितीय वर्ष 80% तृतीय वर्ष 90% वेतन दिया जा रहा है ।
पहले साल तीस प्रतिशत दूसरे साल बीस प्रतिशत व तीसरे साल दस प्रतिशत की कटौती को भाजपा नेता ओपी चौधरी ने अनुचित बताते हुए नवनियुक्त युवा साथियों के साथ बड़ा अन्याय बताया । पूरे देश के किसी भी राज्य में ऐसी विसंगति नही है लेकिन भूपेश सरकार किसी न किसी बहाने से हक मार लेती है । भाजपा की पंद्रह साल सरकार की दौरान भी ऐसी विसंगति नही थी । कर्मचारियों के वेतन में किसी प्रकार की कटौती नहीं की जाती थी नियुक्ति के साथ ही 100% वेतन दिया जाता था । ओपी चौधरी ने सरकार के इस कदम को कर्मचारियों के हक मारने वाला कदम निरूपित करते हुए भूपेश सरकार को ठगवा सरकार निरूपित किया । प्रदेश प्रवक्ता ओपी चौधरी ने सरकार के इस कदम को घोर निंदनीय बताते हुए युवा साथियों को नियुक्ति तिथि से ही पूरा वेतन देने की मांग की है ।





