श्री श्याम मंदिर सजधज कर तैयार

केबिनेट मंत्री उमेश पटेल आज करेंगे झांकियों का शुभारंभ
सीसीटीवी से होगी निगरानी
रायगढ़। प्रदेश की ख्यातिलब्ध सामाजिक धार्मिक, सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यों में अग्रणी संस्था श्री श्याम मंडल द्वारा संजय काम्पलेक्स स्थित श्याम बगीची में 17 से 21 अगस्त तक पांच दिवसीय 27वें ऐतिहासिक श्री कृष्ण जन्माष्टमी झृूला उत्सव 2022 बडे धूमधाम व गरिमामयी रूप से मनाया जाएगा। इस महाउत्सव को देखने छत्तीसगढ प्रदेश ही नहीं, अपितु दूसरे राज्यों से भी लाखों दर्शनार्थी यहां आते हैं। कोलकाता के कुमारटुली एवं दुर्ग के निमोरा गांव से मूर्तिकार द्वारा मूर्तियों को जीवंत रूप में ढाल कर अपनी कला का जादू दिखाया है।
संस्था के प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल ने बताया कि श्याम मंडल द्वारा आयोजित गरिमामयी, हाईटेक स्वचलित झांकियों का विधिवत शुभांरभ 17 अगस्त बुधवार को शाम 5 बजे मुख्य अतिथि उच्च शिक्षा एवं खेल मंत्री उमेश नंद कुमार पटेल होंगे। रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। महापौर जानकी काटजू व निगम सभापति जयंत ठेठवार विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अतिथियों द्वारा श्याम दीप प्रज्जवलित कर झांकियों का विधिवत् शुभारंभ किया जाएगा।
प्रचार मंत्री श्री अग्रवाल ने बताया कि इस वर्ष दर्शनार्थियों की आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था हेतु पंडाल के अन्दर व मंदिर परिसर में जगह जगह सीसीटीवी लगाए गए हैं। इस वर्ष भी श्रद्धालुओं की अपार भीड़ आने के मद्देनजर श्री श्याम बगीची में 11 हजार वर्ग फुट के वाटरपुूफ पंडाल में अलग-अलग बेरिकेट्स बनाकर प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार की व्यवस्था की गई है।
श्री श्याम मंडल के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि मंदिर परिसर में श्री श्याम बाबा के भव्य दरबार को फूलों एवं ईत्र के अलौकिक श्रृंगार के साथ मंदिर के भीतर लड्डू गोपाल झूला व श्री राधा कृष्ण झूला एवं बांके बिहारी के दर्शन होंगे। पंडाल के मध्य में छत्तीसगढ़ की लोक परम्परा पर आधारित झांकी मे छत्तीसगढ़ महतारी के दर्शन होंगे। उज्जैन के महाकाल की भस्म आरती का मनमोहक दृश्य भी दर्शनार्थियों को देखने को मिलेगा।
श्याम मंडल में प्रदर्शित प्रमुख झांकियां
- चूहो सहित देवों के देव प्रथम आराध्य भगवान श्री गणेश जी की वंदना ।
- श्री राधा कृष्ण नृत्य की चित्ताकर्षक झांकी
- भगवान श्री कृष्ण की अनोखी लीला का लुभावना दृश्य
- बाल कृष्ण का माखन प्रेम
- ग्वाल बाल संग श्री कृष्ण की माखन चोरी
- उज्जैन के राजा महाकाल की भष्म आरती
- भगवान विष्णु का मोहनी रूप मे देवता व असुरों सहित समुद्र मंथन की झांकी
- वीर हनुमान जी की अदभुत राम भक्ति
- अशोक वाटिका मे माता सीता ।
- राम रावण युद्ध
- श्री राधा कृष्ण झुला
- हनुमान जी का सिन्दूर प्रेम
- ब्रम्हा , विष्णु, महेश सहित देवगणों की होली उत्सव
14.छत्तीसगढ़ महतारी के दर्शन ( पंडाल के मध्य में) - मड़ई उत्सव
- गेड़ी नाच
- छत्तीसगढ़ का पारम्परिक सुवा नाच की लोक लुभावन झांकी
- मंदिर के अंदर चांदी का राधा-कृष्ण झूला
- मथुरा के श्री बांके बिहारी दर्शन
- लड्डू गोपाल का झुला
महोत्सव को भव्यता देने में जुटे श्याम मंडल के सदस्य
श्री श्याम मंडल की ओर से अध्यक्ष राजेश अग्रवाल , उपाध्यक्ष अनिल केडिय़ा, सचिव सचिन बंसल, उप सचिव विजय बंसल, प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष सुनील अग्रवाल , श्याम सुन्दर अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, राजेन्द्र केडिया, लक्ष्मण शर्मा, शिव थवाईत , रामअवतार केडिया, पुरूषोत्तम अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, दीपक मित्तल, ओम प्रकाश अग्रवाल, सहित समस्त सदस्य झूला उत्सव को भव्यता देने में जुटे हुए हैं। उन्होंने श्रद्धालुओं से संजय काम्प्लेक्स स्थित श्याम बगीची पहुंचकर पुण्य संचित करने की अपील की है।
पुलिस अधिकारियों ने लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा
झूला उत्सव के मद्देनजर जिले के ऊर्जावान व सक्रिय पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के मार्गदर्शन में एएसपी ट्रैफिक महेश्वर नाग एवं सीएसपी दीपक मिश्रा ने सदल-बल संजय काम्प्लेक्स स्थित श्याम बगीची का जायजा लिया और अपने मातहत कर्मचारियों व श्याम मंडल के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर शासकीय अभिभाषक दीपक शर्मा, राजेश चिराग, राजेश अग्रवाल, सचिन बंसल एवं प्रचार मंत्री महावीर अग्रवाल उपस्थित थे।





