छत्तीसगढ़ में कोरोना से 4 की मौत:जुलाई से अब तक 42 की जान गई, संक्रमण दर 5.30% पर, एक्टिव मरीज 3371
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना से चार मरीजों की मौत हो गई है। इन मरीजों को दूसरी गंभीर बीमारियों के साथ कोरोना का भी संक्रमण था। इस साल एक जुलाई से 6 अगस्त के बीच कोरोना से प्रदेश के 42 मरीजों की जान गई है। महामारी की संक्रमण दर भी बढ़कर अब 5.30% की ऊंचाई पर पहुंच चुकी है। यह दर कोरोना संक्रमण के बेकाबू होते जाने का लक्षण है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक शनिवार को प्रदेश भर में 9 हजार 306 नमूनों की जांच की गई। इस दौरान 493 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। वहीं चार मरीजों की मौत हुई है। मरने वालों में दो मरीज दुर्ग जिले के और एक-एक मरीज रायपुर और बिलासपुर जिले के थे। उनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान निधन हुआ है। आंकड़ों बताते हैं कि संक्रमण के इस नये दौर की शुरुआत जून के दूसरे सप्ताह से हुई है। जुलाई से मौत के आंकड़ों में वृद्धि देखी जा रही है। 30 जून तक प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 14 हजार 37 थी। 6 अगस्त को यह आंकड़ा बढ़कर 14 हजार 79 तक पहुंच गया। यानी इन 37 दिनों में ही 42 मरीजों की जान जा चुकी है। संक्रमण दर बढ़ने के साथ गंभीर मरीजों की मौत का खतरा भी बढ़ता जा रहा है