बेरोजगारों किया आर्थिक नाकेबंदी-लारा संघर्ष

मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ को भी गुमराह किया एनटीपीसी ने?

आगामी11अप्रेल को पुनः आर्थिक नाकेबंदी की घोषणा

16 अप्रेल को एनटीपीसी कॉलोनी के पैखाना सफाई

रायगढ़!एनटीपीसी लारा में नौकरी की मांग को लेकर पिछले 2015 से चल रहे लारा संघर्ष के तहत किये जा रहे धरना प्रदर्शन की कड़ी में आज पूर्व में घोषित कार्यक्रम अनुसार गेट क्रमांक-2 में सुबह6बजे से11 बजे तक आर्थिक नाकेबंदी करते हुए कोयला और फ्लाई ऐश परिवहन को रोक दिया गया। आज सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में अपने हक की लड़ाई में शामिल होने भूविस्थापित लोग आर्थिक नाकेबंदी के प्रदर्शन स्थल में पहुचने लगे थे साथ ही क्षेत्र के सभी जागरूक जन नौकरी की मांग का समर्थन करते हुए आर्थिक नाकेबंदी में खुलेआम सहयोग किया। लारा संघर्ष जो कि रायगढ़ जिले में आंदोलन के इतिहास की गाथाएं लिखता है के युवाओं के समक्ष जब तहसीलदार-पुसौर और थाना प्रभारी ने इसकी मध्यस्थता करने का प्रयास किया तब संघर्षरत भुविस्थापितों नेद एनटीपीसी प्रबंधन के कन्हैया दास को 4 दिन की मोहलत देते हुए कहा गया है कि मांग पूरी नही होने पर आगामी11 अप्रेल को एनटीपीसी-लारा के सभी प्रमुख मार्गों को अवरुद्ध कर दिया जाएगा।साथ ही लारा संघर्ष द्वारा बताया गया कि *एनटीपीसी की मनमानी यदि जारी रही तो 16 अप्रेल हनुमान जयंती के दिन समस्त बेरोजगार और युवा विरोध प्रदर्शन के तौर पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के पदचिन्हों पर चल कर एनटीपीसी के टाउनशिप मैत्री नगर में सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के घर घुसकर पैखाना साफ तक करेंगे* और इन सबके जिम्मेदार सिर्फ और सिर्फ स्वयंभू सरकार चलाने वाले एनटीपीसी के अधिकारी होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *