खरसिया में संदेश जनरल में आरपीएफ ने मारा छापा , अवैध टिकट बनाते एक पकड़ाया…..!

रायगढ़। आज खरसिया में आरपीएफ रायगढ की विशेष टीम ने जनरल स्टोर में छापा मारकर एक व्यक्ति को अवैध टिकट का कारोबार करते गिरफ्तार करने में अहम कामयाबी हासिल की है। आरपीएफ पोस्ट रायगढ प्रभारी निरीक्षक राजेश वर्मा ने बताया कि रेल सुरक्षा बल के आईजी ए एन सिन्हा के निर्देशन एवम वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ऋषि कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन में मुखबिर की पुख्ता सूचना पर खरसिया में टिकटो के अवैध व्यापार की सूचना मिलते ही आज दिनांक 31 मार्च को रायगढ पोस्ट में पदस्थ उपनिरीक्षक देवेंद्र शास्त्री ,उपनिरीक्षक अखिल सिंह, आरक्षक एस आर कवाची ,सुनील मिश्रा की टीम को खरसिया भेजा गया टीम ने रायगढ रोड़ खरसिया के पास स्थित संदेश जनरल स्टोर की दुकान में दबिश देकर दुकान मालिक संदेश अग्रवाल वल्द मनोज अग्रवाल से अवैध टिकटो के संबन्ध में पूछताछ करने पर उसने सात ई टिकटों कीमत 22610 रुपये को बनाना स्वीकार करने पर उसके कब्जे से कंप्यूटर सीपीओ प्रिंटर के साथ सभी टिकटों को जप्त किया गया । और आरोपी दुकान संचालक के खिलाफ अपराध क्रमांक 207/22 धारा 143 अवैध टिकटों का व्यापार करना रेल्वे एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है । रायगढ आरपीएफ ने खरसिया में अवैध टिकट बनाते एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने से जिले में इनका कारोबार करने वाले चालाक किस्म के लोगो मे हड़कंप मच गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *