सुंदरता के साथ समृद्धि के भी प्रतीक होते हैं आभूषण

भाव बढ़ने के बावजूद सराफा बाजार मे रौनक
रायगढ । विगत दो सालों से कोविड महामारी की मार झेल रहे व्यापार जगत मे दीपावली के बाद से धीरे धीरे रौनक लौट रही है। इस वैश्विक महामारी से प्रभावित सराफा बाजार मे भी खरीदारों की भीड बढ़ने लगी है।दो सालों के बाद इस साल फिर मांगलिक कार्यों को लेकर ज्वेलरी मार्केट मे जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।
हांलाकि सोने चांदी की कीमतों मे अप्रत्याशित उछाल आया है लेकिन इसका असर खरीदारी पर बहुत ज्यादा नहीं है। नगर मे खरे सोने का सबसे बडा,विश्वसनीय व आधुनिक प्रतिष्ठान श्रीरामभगत लक्ष्लक्ष्मीनारायण ज्वेलर्स के संचालक बजरंग अग्रवाल ने सराफा बाजार के ताजा हालात व संभावनाओं के बारे मे मीडिया से बात करते हुये बताया कि समाज मे गहने केवल सुंदरता नहीं बल्कि समृद्धि के प्रतीक माने जाते हैं , इसलिए शादी-विवाह से लेकर तमाम विशेष अवसरों पर गहनों की खरीदी सबसे उपर होती है। कोविड संक्रमण काल मे सराफा कारोबार पर पड़े असर का जिक्र करते हुए प्रतिष्ठित व्यापारी बजरंग अग्रवाल ने बताया कि महामारी के दौर मे वैवाहिक कार्यक्रम बहुत सीमित दायरे मे बंध गये थे जिससे ज्वेलरी मार्केट को भी नुकसान पंहुचा है। प्रतिवर्ष दीपावली पर्व पर श्रीरामभगत लक्ष्लक्ष्मीनारायण ज्वेलर्स की ओर से लगने वाली गहनों की प्रदर्शनी भी नहीं लगाई जा सकी।वहीं इस वर्ष स्थिति सामान्य होने के साथ ही अन्य व्यवसाय के साथ सराफा बाजार मे भी आपेक्षित कारोबार की उम्मीद बढ़ी है। स्वर्णाभूषणों की बढती कीमतों के विषय मे ज्वेलर बजरंग अग्रवाल ने बताया कि सोने-चांदी की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार से तय होती हैं और दुनिया की तमाम बड़ी गतिविधियों का असर भी सराफा बाजार पर पड़ता है। गोल्ड की कीमतें सरकारी मुद्रा के उतार चढाव पर भी निर्भर होती है। रुपये की तुलना मे अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा की कीमत बढ़ने का भी असर सराफा बाजार पर पड़ता है।श्री अग्रवाल ने बताया कि अभी गहनों की कीमतें और भी बढ़ने की संभावना है। गहनों की शुद्धता को लेकर बजरंग अग्रवाल ने स्पष्ट किया कि खरीदार केवल हालमार्क वाले जेवर ही खरीदें। इससे गहनों की गुणवत्ता को लेकर कोई संशय नहीं रहेगा। सरकार ने भी सभी ज्वेलरी पर हालमार्क अनिवार्य कर दिया है जो गहनों पर स्पष्ट नजर आता है। इस वर्ष वैवाहिक सीजन के अगले तीन महीनों के लग्न मुहूर्त के हिसाब से नए आकर्षक डिजाईन के गहनों के साथ शहर का ज्वेलरी मार्केट खरीदारों को लुभा रहा है।