उड़ीसा के बूचड़खाने में ले जा रहे छ:मवेशियों को पुलिस ने कराया मुक्त, दो तस्कर गिरफ्तार


परिवहन के लिए प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी किया जब्त


रायगढ़। 27-28 मार्च की रात्रि गस्त दौरान चैकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा मुखबिर सूचना पर पिकअप वाहन में कृषिधन मवेशियों को ओड़िशा लेकर जा रहे दो आरोपियों को बडमाल बेरियर के पास पकड़ा गया था।
पुलिस द्वारा वाहन से 6 कृषक मवेशियों को मुक्त कराया गया। आरोपी पिकअप वाहन का चालक उपेन्दर मिश्रा पिता भोला मिश्रा उम्र 54 वर्ष निवासी सेक्टर 20 मिश्रा खटाल राउलकेला थाना सेक्टर 19 राउलकेला जिला सुंदरगढ उडिसा तथा पिकअप में मौजूद ड्रायवर का साथी कुसु यादव पिता दादु लाल यादव उम्र 35 साल साकिन छातामुडा चैकी जूटमिल वाहन के भीतर मवेशियों को क्रूरतापूर्वक भरकर ओड़िशा से बूचड़खाने लेकर जा रहे थे। चैकी प्रभारी जूटमिल टीआई उत्तम साहू द्वारा दोनों आरोपियों को मय वाहन एवं मवेशियों के चैकी लाया गया। दोनों आरोपियों पर थाना कोतवाली (चैकी जूटमिल) में छ.ग. कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 04,06,10 एवं पशुओं के प्रति क्रुरता का निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11(1)(घ) के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को रिमांड बाद जेल दाखिल किया गया है।
चैकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक उत्तम साहू के साथ कार्रवाई में प्रधान आरक्षक रामनाथ बनर्जी, आरक्षक जितेन्द्र दुबे, प्रदीप मिंज, गणेश सिंह की अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *