जामगांव के पास दो माल गाड़ियां आपस में टकराई, बेपटरी हो गई अठारह वैगन


रेलयात्रा प्रभावित, अनेक यात्री ट्रेनों को करना पड़ा रद्द


रायगढ़। दक्षिन पूर्व रेलवे के जामगांव स्टेशन में आज दोपहर स्टेशन में खड़ी एक मालगाड़ी को दूसरी मालगाड़ी ने जोरदार ठोकर मार दी। जिसके चलते लोहे के सरिया से लोड दोनों मालगाड़ियों को मिलाकर कुल अठारह डिब्बे छितर बितर होकर पटरियों पर बिखर गए। इस टक्कर के चलते मुंबई हावडा व हावडा मुंबई रेल मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही संबलपुर व बिलासपुर डिवीजन से राहत दल भी रवाना हो गया। अभी तक किसी के हताहत होनें की जानकारी नही मिली है लेकिन रेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक मालगाड़ी के चालक की लापरवाही से यह घटना घटी है जिसके जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
एक जानकारी के अनुसार रायगढ़ रेलवे स्टेशन से तकरीबन 8 किलोमीटर दूर जामगांव रेलवे स्टेशन में आज दोपहर एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। इस घटना में दो मालगाड़ी में टक्कर हो गई हैं जिससे एक टेज्न से 16 बोगी एवं दूसरे टेज्न की 5 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। मुंबई हावडा व हावडा मुंबई रेल मार्ग बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई ट्रेनों को अलग-अलग स्टेशनों पर रोका गया है वही रेलवे के अधिकारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं। इस दुर्घटना में रेलवे को भारी संख्या में माल का नुकसान हुआ है घटना रायगढ़ के निकट जामगांव रेलवे स्टेशन के पास की है। साथ ही साथ रेल इस दुर्घटना की वजह से रेल यात्रियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में रेल सूत्रों ने बताया कि रेल सिग्नल देने वाले व दूसरे मालगाड़ी के चालक की लापरवाही सामने आने पर जांच के आदेश दिए जा रहे हैं।
रद्द होने वाली गाडियां
गाड़ी संख्या 08736 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल आज रद्द रहेगी, गाड़ी संख्या 08735 बिलासपुर-रायगढ़ पैसेंजर स्पेशल कल 29 मार्च को रद्द रहेगी।
रास्ते में समाप्त होने वाली गाडियाँ
गाड़ी संख्या 08263 टीटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल आज झारसुगुड़ा रोड़ स्टेशन में समाप्त होगी, गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा पैसेंजर स्पेशल आज किरोड़ीमल स्टेशन में समाप्त होगी, गाड़ी संख्या 12070 गोंदिया-रायगढ़ जन शताब्दी आज रायपुर डिवीजन के बिल्हा में समाप्त होगी।
परिवर्तित मार्ग से रवाना होने वाली गाडियाँ
आज गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी, आज गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली मार्ग से रवाना होगी, आज गाड़ी संख्या 12811 एलटीटी-हटिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग लखोली मार्ग से रवाना होगी, आज गाड़ी संख्या 12860 हावड़ा-एलटीटी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी, आज गाड़ी संख्या 22845 हटिया-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी, आज गाड़ी संख्या 17322 जसीडीह-वास्को डिगामा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-टीटलागढ़ मार्ग से रवाना होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *