झुण्ड से बिछुड़े घायल हाथी को विचरते देख बरगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत

रायगढ़। रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम बरगढ़ में एक बार फिर से जंगली हाथी ने दस्तक दे दी है। जंगली हाथी के दस्तक के साथ ही आसपास के गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। यह जंगली हाथी जंगलों के रास्ते होते हुए भांठागांव और अमलीटिकरा के मध्य देखा गया है। जो कि बरगढ़ सिद्धेश्वरनाथ मंदिर के समीप स्थित बोराई नाला के रास्ते से पहुंचा है। गांव में हाथी आने की सूचना के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई है।
गांव के ग्रामीणों के बताया कि यह हाथी बीते कुछ दिनों से पुछियापाली, टाण्डापारा में देखा गया था। यह हाथी अपने झुंड में देखा गया था जो धीरे-धीरे कदम बढ़ा गांव की तरफ बढ़ रहा है। जिसमें से यह एक हाथी अपने झुंड से बिछड़कर गांव की तरफ आ गया है और अभी बरगढ़ अमलीटिकरा के बीच में है। वन विभाग की टीम ग्रामीणों के साथ मिलकर हाथी को वापस जंगल की ओर खदेडने में लगा हुआ है। इस दरम्यान लोगों की भीड की वजह से हाथी झाडियों में छुपा हुआ है। वन विभाग की टीम झाड़ियों में घुसे हाथी को भगाने में लगी हुई है। साथ ही गांव वालों को मुनादी कराकर हाथी के करीब नही जाने की समझाईश दी जा रही है। बहरहाल एक लंबे अर्से बाद खरसिया क्षेत्र के बरगढ़ अमलीटिकरा क्षेत्र में जंगली हाथी की धमक से आसपास के एक दर्जन से भी अधिक गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया है। विदित रहे कि गर्मी लगते ही जंगलों में पानी का स्त्रोत सूख जाने एवं पतझड़ लगते ही वन्य प्राणी भोजन व पानी की तलाश में रिहायशी इलाकों में प्रवेश कर जाते हैं। संभवत: आशंका जताई जा रही है कि यह जंगली हाथी भी भोजन व पानी की तलाश में अपने दल से बिछड़कर गांव की तरफ पहुंच गया होगा।