राजनीति में बदलाव के लिए कलेक्ट्री छोड़ी लेकिन युवाओ को कलेक्ट्री के लिए प्रेरित करना नही भूले ओपी


छग की सियासत में राजनीति से परे ओपी चौधरी का अनोखा प्रयोग


रायगढ़। छग की सियासत में बदलाव हेतु ओपी चौधरी को कलेक्टर का पद बडी बाधा नजर आया और उन्होंने एक पल में पद छोड़ने का फैसला लेते हुए राजनैतिक पार्टी के चयन के विकल्प का उपयोग करते हुए तीन बरस पहले ही भाजपा प्रवेश किया ’ छग कांग्रेस की सियासत में अजीत जोगी पहले कलेक्टर थे जिन्होंने त्यागपत्र देकर काँग्रेस ज्वाइन किया ’ जोगी राष्ट्रीय प्रवक्ता बने रायगढ़ से सांसद बन कर लोकसभा पहुंचे फिर छग के प्रथम मुख्ममंत्री बने ’ अजीत जोगी ने राजनीति से परे कभी भी युवाओ को कलेक्टर बनने के लिये प्रेरित नही किया लेकिन भाजपा नेता ओपी चौधरी छग सूबे के पहले ऐसे राजनेता है जो राजनीति से इतर समय निकाल कर शिक्षा हेतु युवाओ को मार्गदर्शन दे रहे है ’ अपनी बातों को सोशल मंच के जरिये रखने वाले ओपी ने अपने फेश बुक पेज में लिखा कि कअर के लिये इंटरव्यू कॉल आ चुके है मेन्स परीक्षा अभ्यर्थी इंटरव्यू के लिये वन टू वन निशुल्क गाइडेन्स प्राप्त करने के लिये सम्पर्क कर सकते है ’ उन्होंने छग में राजनैतिक बदलाव के लिए कलेक्टर का पद छोड़ा लेकिन प्रदेश के युवाओ को आज भी कलेक्टर की शिक्षा हेतु टिप्स देना नही भूले ।
अपने व्यस्त समय के मध्य वे कोचिंग भी लेते है ’ छग सूबे के वे पहले ऐसे राजनेता है जिनके राजनैतिक सफर की शुरूवात हार से शुरू हुई ङ्घ15 वर्षो से काबिज भाजपा की सत्ता की विदाई हुई । ओपी चौधरी ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की कविता पंक्तियां हार नही मानूंगा को आत्मसात करते हुए तीन वर्षीय राजनैतिक सफर के दौरान छग के हर कोने के जनमानस के अंतर्मन को छुआ है ’ सत्ता हासिल करने के लिए या सत्ता में बने रहने के लिए छग के दोनो प्रमुख दल भाजपा व कांग्रेस के अपने अपने एजेंडे हो सकते है ’ विपक्ष के विरोध की विवशता व सत्ता के समर्थन की मजबूरी आम जनता भली भाँति समझती है ’अपनी राजनैतिक व्यस्तता के मध्य समय निकाल कर शिक्षा के लिए प्रेरित करने ओपी का अंदाज छग के युवाओ को खूब भा रहा ’ बतौर विपक्ष ओपी भुपेश सरकार की सत्ता को घेरने का कोई अवसर नही छोड़ते ’ हाल में ही उन्होंने द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने का आह्वान किया और रायगढ में बुद्धिजीवियो के साथ बैठकर फिल्म देखी ’ ओपी ने कश्मीरी पंडितों के पलायन से जुड़े सच को इस फिल्म के जरिये देखने का अनुरोध जनता से किया फिल्म के दौरान भारत माता की जय व जयश्री राम के नारों की गूँज से कांग्रेसी हलाकान हुए और इस फिल्म में बताये गए सच के लिए भाजपा को दोषी ठहरा दिया ’ ओपी की गुगली में कांग्रेस फंस गई ओपी ने कांग्रेसियो को फिल्म देखने का न्यौता दिया ’ सूबे के मुखिया भूपेश बघेल ने विधायको के साथ फिल्म देखी और कहा फिल्म में हिंसा दिखाई गई और डायरेक्टर ने फिल्म में समाधान नही बताया । ओपी ने भी पटलवार में देरी नही लगाई और नहले पर दहला जड़ते हुए कहा कि कांग्रेस ने हिंसा करवाई इसलिए फिल्म में मुख्य मंत्री जी को हिंसा दिखी ’ मुख्य मंत्री भूपेश बघेल जी के फिल्म देखने के बाद कहा कि डायरेक्टर ने समाधान नही बताया इस पर ओपी ने इस तर्क को हास्यापद बताते हुए कहा कि फिल्म की घटना सच्चाई पर आधारित है । कश्मीर समस्या काँग्रेस की बोई समस्या है इसका समाधान फिल्म के डायरेक्टर कैसे बता सकते है । ओपी चौधरी ने दलगत राजनीति से ऊपर उठते हुए इस फिल्म को देखने का आग्रह काँग्रेस से भी किया था ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *