महोदय इंटरप्राइजेज में लगी भीषण आग से सामान जलकर खाक

शार्ट-सर्किट की वजह से अग्निकांड की व्यक्त की जा रही आशंका
रायगढ़ । शहर के रिहायशी क्षेत्र गुरुद्वारा रोड स्थित एक दुकान में लगी भीषण आग लग गई। यह आग शहर के मध्य स्थल बुजी भवन चौक स्थित महोदय इंटरप्राइजेज में अचानक अब से कुछ देर पहले करीबन रात 9:45 बजे लगी है। यह दुकान संजय हार्डवेयर एंड मिल्स स्टोर के के बगल स्थित है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। जानकारी के अनुसार आग सम्भवत: शार्ट सर्किट की वजह से लगी हैं।