मौसम के बदलते मिजाज के साथ बढ़ रहा बीमारियों का प्रकोप,

अस्पतालों में मरीजों का तांता


रायगढ़ । मौसम में अचानक बदलाव होने से लगातार तापमान बढ़ रहा है, जिसका असर लोगों के सेहत पर पड़ने लगा है, ऐसे में एक बार फिर से अस्पताल में मरीजों की संख्या में इजाफा होने लगा है। इन दिनों जो मरीज आ रहे हैं उनमें ज्यादातर सर्दी-खांसी, फिवर की शिकायत आ रही है।
गौरतलब हो कि अन्य वर्षों की अपेक्षा इस बार ठंड ज्यादा रहा, लेकिन अचानक तापमान बढ़ोत्तरी हो रहा है। जिसका असर अब लोगों के सेहत पर पड़ रहा है। विगत सप्ताहभर से सुबह से ही तेज धूप निकलने के कारण गर्मी बढ़ गई है। जिसके चलते लोगों में वायरल फिवर, सर्दी-खांसी की शिकायत आने लगी है। ऐसे में अब सुबह से ही अस्पताल के ओपीडी काउंटर पर मरीजों की लाइन लगनी शुरू हो जा रही है। ऐसे में अचानक धूप व गर्मी बढ़ने के कारण फिर से सावधानी बरतने की जरूरत है। ऐसे में विशेषज्ञों का कहना है कि अचानक धूप की तपीश बढ़ने से लोगों के सेहत बिगड़ रहा है, जिससे धूप से बचने की जरूरत है, साथ ही खान-पान पर अब विशेष ध्यान देने की जरूरत है। तभी मौसमी बीमारी से बचाव हो सकेगी। साथ ही गर्मी शुरू होते ही शहर के सडकों के किनारे तरह-तरह के तरल पदार्थो का स्टाल लग गया है, जिससे लोग धूप से जाकर ठंडा तरल पदार्थ का सेवन कर रहे हैं, इस कारण सर्द-गर्म होने से तबीयत बिगड़ रही है, जिससे अब विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है।
इस संंबंध में अस्पताली सूत्रों के अनुसार मौसम में गर्माहट आते ही मरीज बढ?े लगे हैं, जिसमें ज्यादातर सर्दी-खांसी व बुखार के मरीज शामिल हैं, ऐसे में ओपीडी काउंटर खुलते ही मरीजों व उसके परिजनों की लाइन लगनी शुरू हो जा रही है। हालांकि अभी जो लोग बीमार हो रहे हैं वे दो-चार दिन में ही स्वस्थ हो जा रहे हैं। ऐसे में अब धूप से बचाव जरूरी हो गया है। साथ ही ओपीडी काउंटर से इन दिनों हर दिन करीब ३०० से ४०० ओपीडी पर्ची कट रही है।
अस्पताल में मरीज तो तेजी से बढ़ रहे हैं, लेकिन यहां दवाईयों की समस्या दूर नहीं हो रही है। ऐसे में ओपीडी पर्ची पर डाक्टर द्वारा लिखी गई दवाईयों में से आधी-अधूरी ही दवा उपलब्ध हो पा रहा है। ऐसे में मरीजों को परेशान हो ना पड़ रहा है। साथ ही इन दिनों सबसे ज्यादा दिक्कत चर्म रोग के मरीजों को हो रहा है। क्योंकि इनको लंबे समय तक दवा चलाना होता है, साथ ही इनकी दवाएं महंगी भी होती है, ऐसे में पूरी दवाईयां नहीं मिलने से इनको आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
क्या कहते हैं विशेषज्ञ- इस संबंध में एमडी मेडिसिन डाक्टर जितेंद्र नायक का कहना है कि अचानक गर्मी बढ?े के कारण लोगों के सेहत पर असर पड़ रहा है। ऐसे में लोगों को फिलहाल लंबी दूरी करने से बचने की जरूरत है, अगर जाना ही है तो साथ में इलेक्ट्राल व गुलकोज रखें, साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि शरीर से पसीना ज्यादा न आए और आ रहा है तो पानी और इलेक्ट्राल का उपयोग करें ताकि शरीर गर्म न हो। साथ ही खान-पान पर विशेष ध्यान रखें, हर व्यक्ति को एक समय में तरबुज, खीरा, ककड़ी का उपयोग करना चाहिए, क्योंकि ये शरीर में होने वाली पानी की कमी को दूर करता है। इस समय पानी का उपयोग ज्यादा करें और धूप से आने के बाद कुछ देर रेस्ट करने के बाद ही पानी व भोजन का सेवन करने से स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close